Top Recommended Stories

स्पूतनिक-वी वैक्सीन की पहली खुराक अब बूस्टर डोज़ के तौर पर लगवाएं, NTAGI ने की सिफारिश

टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) की एक समिति ने ये सिफारिश की है.

Updated: April 30, 2022 9:32 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

India, Covid vaccine, covid vaccination, india covid vaccine policy, vaccination, masks mandatory
(Representational Image)

नयी दिल्ली: रूस के कोविड-रोधी टीके स्पूतनिक-वी (Sputnik-V) की दोनों खुराक ले चुके लोगों को इस टीके की पहली खुराक को बूस्टर के तौर पर दिया जा सकता है. टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) की एक समिति ने ये सिफारिश की है. गौरतलब है कि स्पूतनिक-वी टीके की दोनों खुराक की रचनाएं अलग-अलग हैं. वर्तमान में रूसी टीका लगवा चुके लोगों के लिए एहतियाती खुराक उपलब्ध कराने के संबंध में कोई नीतिगत निर्णय नहीं है.

Also Read:

को-विन पोर्टल पर स्पूतनिक-वी के लिए एहतियाती खुराक को लेकर कोई विकल्प प्रदर्शित नहीं होता. पिछले साल जुलाई में स्पूतनिक-वी टीके की दूसरी खुराक ले चुके लोग बूस्टर खुराक नहीं लगवा पा रहे हैं. सूत्रों ने बताया, ‘एनटीएजीआई की स्थायी तकनीकी उप-समिति ने शुक्रवार को बैठक की, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा हुई और सिफारिश की गई कि रूस के कोविड-रोधी टीके स्पूतनिक-वी की दोनों खुराक ले चुके लोगों को इस टीके की पहली खुराक को बूस्टर के तौर पर दिया जा सकता है.’ सूत्रों के मुताबिक, छह लाख से अधिक लोगों ने रूसी टीका लगवाया है.

बता दें कि दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं. देश में चौथी लहार की आहात है. आज ही दिल्ली में 1600 से अधिक मामले सामने आये हैं, जो पिछले कई महीनों में सबसे ज़्यादा हैं. इसके में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों में मास्क को एक बार फिर अनिवार्य कर दिया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 30, 2022 9:28 PM IST

Updated Date: April 30, 2022 9:32 PM IST