
Republic Day 2022: इतिहास में पहली बार, आधा घंटा देरी से शुरू होगी गणतंत्र दिवस परेड | जानिए वजह
Republic Day 2022: इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब परेड अपने तय समय सुबह दस बजे की जगह दस बजकर तीस मिनट पर शुरू होगी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हर साल गणतंत्र दिवस की परेड सुबह दस बजे शुरू होती थी लेकिन इस वर्ष ये साढ़े दस बजे शुरू होगी.

Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस की परेड इस साल अपने तय से करीब आधा घंटा देरी से शुरू होगी. बताया गया कि इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब परेड अपने तय समय सुबह दस बजे की जगह दस बजकर तीस मिनट पर शुरू होगी. अधिकारियों ने इसकी वजह कोरोना प्रतिबंध और जम्मू-कश्मीर सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देना बताया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हर साल गणतंत्र दिवस की परेड सुबह दस बजे शुरू होती थी लेकिन इस वर्ष ये साढ़े दस बजे शुरू होगी. भारत हर साल 26 जनवरी को अपना गणतंत्र दिवस मनाता है.
Also Read:
90 मिनट चलेगी परेड
अधिकारी ने आगे बताया कि परेड में देरी कोविड-19 प्रतिबंधों की वजह से हुई है. इसके अलावा परेड शुरू होने से पहले जम्मू-कश्मीर में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी. अधिकारी ने कहा- परेड सेरेमनी पिछले वर्ष की तरह 90 मिनट लंबी होगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इंडिया गेट के पास नेशनल वॉर मेमोरियल जाएंगे. इसके बाद परेड में शामिल दल मार्च करेंगे, जिसमें सांस्कृतिक विविधता, सामाजिक और आर्थिक प्रगति का प्रतिनिधित्व करने वाली झांकियां दिखाई जाएंगी.
वरिष्ठ अधिकारी ने आगे कहा- झांकियां लालकिले तक जाएंगी और सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए वहां खड़ी रहेंगी, मगर मार्चिंग दल नेशनल स्टेडिमय में रुकेगा. वहीं कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों की वजह से गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को किसी से मिलने की अनुमति नहीं होगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें