
Flights Cancelled: जम्मू-कश्मीर जाने का है प्लान? आया यह जरूरी अपडेट- भारी बर्फबारी के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द
Flights Cancelled Latest Update: कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में हो रही बर्फबारी के बाद बुधवार को जनजीवन बाधित हो गया. बर्फबारी के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट (Srinagar Airport) से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

Flights Cancelled Latest Update: कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में हो रही बर्फबारी के बाद बुधवार को जनजीवन बाधित हो गया. बर्फबारी के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट (Srinagar Airport) से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि लगातार हो रही बर्फबारी के बाद यह फैसला किया गया है. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि ‘सभी एयरलाइंस की सभी उड़ानें रद्द (Flights Cancelled) कर दी गई हैं. यात्रियों को आगामी उड़ानों में सीट की उपलब्धता के आधार समायोजित किया जाएगा. सभी निर्धारित उड़ानों सहित कुल 41 उड़ानों को रद्द किया गया है.
Also Read:
All flights of all airlines have been cancelled. The passengers will be adjusted in the forthcoming flights in the next available flight. There were total of 41 cancellations including all scheduled flights: Srinagar Airport
— ANI (@ANI) February 23, 2022
श्रीनगर एयरपोर्ट की तरफ से बताया गया कि, हमारे हवाई अड्डे पर लगातार हिमपात हो रहा है. विजिबिलिटी महज 400 मीटर है. सभी एयरलाइंस की सभी उड़ानें देरी से चल रही हैं. हम उड़ानों की स्थिति को लगातार अपडेट करेंगे. मालूम हो कि मैदानी इलाकों में मौसम के पहले हिमपात से विमान और रेल सेवाएं बाधित हो गईं. श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि घाटी के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम से भारी हिमपात हुआ.
उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के ऊंचे इलाकों में करीब दो फुट या उससे अधिक बर्फ गिरी. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में बुधवार को सुबह तक करीब आठ इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि प्राधिकारियों ने सड़कों पर से बर्फ हटाने के लिए कर्मियों को तैनात कर दिया है. इनमें से अस्पताल तथा अन्य अहम प्रतिष्ठानों की ओर जाने वाली सड़कों पर प्राथमिकता के आधार पर बर्फ हटायी जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि रेल की पटरियों पर बर्फ जमने के कारण बारामुला और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. हिमपात के अलावा कुछ स्थानों पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को बंद कर दिया गया है.
मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि बुधवार की दोपहर को बारिश और हिमपात में कमी आने की संभावना है और शाम के बाद मौसम में सुधार हो सकता है. प्राधिकारियों ने लोगों से आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है. हिमपात के कारण कश्मीर विश्वविद्यालय ने बुधवार को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.
(इनपुट: ANI,भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें