Top Recommended Stories

चीन और पाकिस्तान के मुद्दे पर संसद में बयान देने के बाद अपनों के ही निशाने पर राहुल गांधी

India Latest News in Hindi: ताजा नाम यूपीए-1 विदेश मंत्री रहे नटवर सिंह (Natwar Singh) का है, जिन्होंने सत्तापक्ष पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि सरकार तरफ से कोई भी राहुल गांधी को ये याद दिलाने के लिए नहीं उठा कि जो कांग्रेस नेता ने कहा कि वो पूरी तरह सही नहीं है.

Published: February 3, 2022 4:01 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

Rahul Gandhi

India Latest News in Hindi: चीन-पाकिस्तान (China-Pakistan) के मामले में बयान देकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने उनके बयान पर असहमति जताई है. ताजा नाम यूपीए-1 विदेश मंत्री रहे नटवर सिंह (Natwar Singh) का है, जिन्होंने सत्तापक्ष पर भी सवाल उठाए.

Also Read:

आज गुरुवार को उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि सरकार तरफ से कोई भी राहुल गांधी को ये याद दिलाने के लिए नहीं उठा कि जो कांग्रेस नेता ने कहा कि वो पूरी तरह सही नहीं है. बकौल सिंह- 1960 के दशक से चीन और पाकिस्तान घनिष्ठ सहयोगी रहे हैं. इसकी शुरुआत उनके परदादा के समय से शुरू हुई, जो कश्मीर मुद्देद को संयुक्त राष्ट्र में ले गए.

पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि अब हम अलग-थलग नहीं हैं. भारत के अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध हैं. विदेश नीती भी विफल नहीं है. हमारे पास एक विदेश मंत्री हैं जिन्होंने अपना सारा जीवन विदेश नीति के मुद्दों से निपटने में बिताया है.

पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने भी जताई असहमति

इसी तरह पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल (Kanwal Sibal) ने भी राहुल गांधी के बयान पर असहमति जताई. उन्होंने कहा कि 1962 के संघर्ष के बाद पाकिस्तान और चीन ने अपने संबंधों को मजबूत किया. सभी जानते हैं कि चीन और पाकिस्तान ने परमाणु क्षेत्र में अवैध से रूप से सहयोग किया है. दोनों देशों के बीच ये सहयोग भारत में भाजप के सत्ता में आने से काफी पहले शुरू हो गया था.

राहुल गांधी ने संसद में सरकार की विदेश पर उठाए थे सवाल

मालूम हो कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद के निचले सदन लोकसभा में सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए थे. उन्होंने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंड के अभिभाषण पर जवाब देते हुए कहा कि हमने अपनी विदेश नीति में बड़ी गलतियां की है. आपकी (एनडीए) नीति की वजह से ही चीन और पाकिस्तान आज एक साथ आ गए हैं. डोकलाम और लद्दाख पर चीन का प्लान साफ है.

उन्होंने कहा- सरकार ने बहुत बड़ी गलती की है. भारत के समक्ष चीन आज एक बड़ा खतरा है और हमें इसका मुकाबला करना होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 3, 2022 4:01 PM IST