
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Fuel Price Hike: चुनाव खत्म लूट चालू… Roll Back Fuel Prices और Inflation Triple Attack – Rs. 50/cylinder Price Hike, Petrol 3.70/ltr, Diesel 3.75/Ltr. Stop the Loot इसी तरह के बैनर पोस्टर लेकर कांग्रेस (Congress) ने बढ़ती मंहगाई के मद्देनजर केंद्र सरकार के खिलाफ गुरुवार को दिल्ली के विजय चौक (Vijay Chowk Delhi) पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ शर्म करो, शर्म करो के नारे लगाए. बता दें कि कांग्रेस बढ़ती कीमतों के खिलाफ आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है.
पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ दिल्ली के विजय चौक पर इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी मौजूद रहे. इस अवसर पर वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, पिछले 10 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में 9 बार बढ़ोतरी हो चुकी है. उन्होंने कहा, हमारी मांग है कि बढ़ती कीमतों पर रोक लगाकर उन्हें नियंत्रण में लाया जाए. साथ ही राहुल गांधी ने बताया कि बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस पार्टी आज पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है.
‘जब से भाजपा आई है, खूब बढ़ रही महंगाई है’… ऐसे ही कई पोस्टर-बैनर लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ मिलकर बढ़ती ईंधन कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
Madhya Pradesh | Congress workers protest in Bhopal over rising fuel prices. Party leader and former CM Kamal Nath also joined the protest. pic.twitter.com/1gZM4KVhJZ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 31, 2022
कांग्रेस महासचिव और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ आज हिमाचल प्रदेश के शिमला में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करेंगी.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने कहा, ‘हमें पहले ही पता था और इसके बारे में बताया भी था कि जैसे ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) खत्म होंगे, वैसे ही ईंधन के दामों में बढ़ोतरी होगी. हमारी मांग है कि ईंधन की बढ़ी कीमतों को वापस लिया जाए. ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण आम लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, सरकार इसे नहीं समझ सकती है.’
#WATCH Congress MP Rahul Gandhi along with party leaders holds protest against fuel price hike in Delhi pic.twitter.com/uIXJMoveLj
— ANI (@ANI) March 31, 2022
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने इस अवसर पर बताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी आज बढ़ते पेट्रोल-डीजल व गैस कीमतों के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन कर रही है.
कांग्रेस के इस प्रदर्शन में राहुल गांधी के साथ अधीर रंजन चौधरी, मल्लिकार्जुक खड़गे, अभिषेक मनु सिंघवी, केसी वेणुगोपाल और शक्ति सिंह गोहिल जैसे कई वरिष्ठ और अन्य कांग्रेस नेता भी शामिल रहे. कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए देशभर में ‘महंगाई मुक्त भारत अभियान’ छेड़ दिया है. इस अभियान के तहत कांग्रेस आज यानी 31 मार्च से 7 अप्रैल तक देशभर में पेट्रोल-डीजल व एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.
ज्ञात हो कि गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजर के दाम 93.07 रुपये प्रति लीटर हो गए. मुंबई में 84 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल के दाम 116.72 रुपये और डीजल के दाम 100.94 रुपये प्रति लीटर हो गए.
बढ़ती महंगाई के चलते बेंगलुरू में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता
Bengaluru | Karnataka Congress holds protest against Central government over fuel and LPG price hike pic.twitter.com/VSajy8kpxP
— ANI (@ANI) March 31, 2022
(इनपुट – एएनआई/pti)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें