
GOA Election 2022: पी चिदंबरम ने AAP और TMC को बताया 'वोटकटवा', दिल्ली CM बोले- रोना बंद कीजिए
GOA Election 2022 : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कांग्रेस के पी चिदंबरम और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच जमकर वार पलटवार देखने को मिला.

GOA Election 2022 : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कांग्रेस के पी चिदंबरम और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच जमकर वार पलटवार देखने को मिला. पी चिदंबरम ने गोवा विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला BJP और उनकी पार्टी के बीच होने का दावा करते हुए सोमवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके इस आकलन की “पुष्टि” कर दी है कि आम आदमी पार्टी (AAP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) केवल नॉन बीजेपी वोटों को बांटने का काम करेंगे. तो वहीं आप के संयोजक केजरीवाल ने चिदंबरम पर पलटवार करते हुए कहा कि चिदंबरम ‘रोना बंद करें’ क्योंकि कांग्रेस को वोट करने का मतबल भाजपा को वोट करना है तथा गोवा के लोग इस बारे में वहां मतदान करेंगे जहां उन्हें उम्मीद दिखाई देती है.
Also Read:
- Delhi में कोरोना से फिर पकड़ी रफ्तार, सितंबर के बाद पहली बार 24 घंटे में 300 नए केस, पॉजिटिविटी दर 14% के करीब
- अरविंद केजरीवाल ने कहा- जब तक जिंदा हूं, मुफ्त बिजली योजना को बंद करने की साजिश सफल नहीं होने दूंगा
- अरविंद केजरीवाल ने कहा- राहुल गांधी को अयोग्य ठहराने का फैसला चौंकाने वाला, देश मुश्किल वक़्त से गुजर रहा है
इससे एक दिन पहले, केजरीवाल ने कहा था कि अगर गोवा में 14 फरवरी के विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश आता है तो उनकी पार्टी गठबंधन सरकार का हिस्सा बनने के लिए तैयार है. गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक चिदंबरम ने गोवा के मतदाताओं से शासन में बदलाव के लिए वोट डालने और कांग्रेस को चुनने की अपील की.
उन्होंने कहा, “मेरा आकलन कि आप (और टीएमसी) गोवा में गैर-भाजपा वोटों को केवल खंडित करेंगे, इसकी अरविंद केजरीवाल ने पुष्टि कर दी है.गोवा में मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है.” चिदंबरम ने सिलसिलेवार ढंग से ट्वीट करते हुए कहा, “जो लोग शासन बदलना चाहते हैं (10 वर्षों के कुशासन के बाद) वे कांग्रेस को वोट करेंगे. जो इसी शासन को जारी रखना चाहते हैं, वे भाजपा को वोट करेंगे.”
उन्होंने कहा कि गोवा में मतदाताओं के सामने विकल्प साफ है. कांग्रेस नेता ने पूछा कि आप लोग शासन में बदलाव चाहते हैं या नहीं. चिदंबरम ने कहा, “मैं गोवा के मतदाताओं से शासन बदलने और कांग्रेस को वोट देने की अपील करता हूं. उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए केजरीवाल ने उन पर पलटवार किया, ‘‘सर, रोना बंद कीजिए- ‘हाय रे, मर गए रे, हमारे वोट काट दिए रे.’ गोवा के लोग वहां वोट करेंगे जहां उन्हें उम्मीद दिखाई देती है.’’
केजरीवाल ने दावा किया कि कांग्रेस, भाजपा के लिए उम्मीद है, गोवा के लोगों के लिए नहीं. कांग्रेस के 17 विधायकों में से 15 भाजपा में चले गए। कांग्रेस इस बात की गारंटी देती है कि उसको मिला हर वोट भाजपा के पास सुरक्षित ढंग से चला जाएगा. भाजपा को वोट देने के लिए सुरक्षित रास्ता कांग्रेस से होकर जाता है.’’ गोवा में विधानसभा की सभी 40 सीटों पर मतदान 14 फरवरी को होना है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें