
Goa Elections 2022: अपनी पार्टी ना छोड़ें बस हमें वोट करें BJP और कांग्रेस कार्यकर्ता, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले केजरीवाल
Goa Assembly Elections 2022: गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं को साधने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि भाजपा, कांग्रेस या अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं को आप में शामिल होने के लिए अपनी पार्टी छोड़ने की जरुरत नहीं है.

Goa Assembly Elections 2022: गोवा में पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं को साधने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि भाजपा, कांग्रेस या अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं को आप में शामिल होने के लिए अपनी पार्टी छोड़ने की जरुरत नहीं है. बस उनसे एक अपील की है कि अपने बच्चों और गोवा के भविष्य के लिए इस चुनाव में झाड़ू (आप का चुनाव चिन्ह) पर वोट करें. केजरीवाल ने आज गुरुवार को गोवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस चुनाव वो अपनी पार्टी को अनदेखा करें.
Also Read:
- Delhi COVID Advisory: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एडवाइजरी जारी, इन लोगों को मास्क पहनने की सलाह
- Jalandhar Lok Sabha Bypoll: जालंधर लोकसभा उपचुनाव 'आप' के लिए अग्निपरीक्षा होगा साबित, जानें क्या कहते हैं समीकरण
- Delhi में कोरोना से फिर पकड़ी रफ्तार, सितंबर के बाद पहली बार 24 घंटे में 300 नए केस, पॉजिटिविटी दर 14% के करीब
आप अपने प्रत्याशियों से कराया एफिडेविट साइन
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने गोवा वासियों को भ्रष्टाचार मुक्त और कट्टर ईमानदार सरकार देने के इरादे से अपने सभी प्रत्याशियों से एक एफिडेविट साइन कराया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी के गोवा में सीएम चेहरा अमित पालेकर ने सभी प्रत्याशियों को इस बात की सपथ दिलाई. इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशी कट्टर ईमानदार होंगे. चुनाव जीतने के बाद ना कभी बिकेंगे और ना कभी दूसरी पार्टी में जाएंगे. गोवा में पिछले एक-दो चुनावों से देखा जा रहा है कि जीतने के बाद एमएलए भाजपा में चले जाते हैं. वे एक तरह से अपने मतदाताओं के वोट को बेच देते हैं, जो उनके साथ धोखा है.
Workers of BJP, Congress & other parties need not leave their parties & join AAP. But I have a request: vote for broom (AAP symbol) in this Assembly election for the sake of the future of your children & Goa. Please ignore your party this time: AAP chief Arvind Kejriwal in Goa pic.twitter.com/24nyfEW5Dy
— ANI (@ANI) February 3, 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि एफिडेविट साइन करने की इसलिए जरूरत पड़ी, क्योंकि गोवा की जनता भरोसा नहीं करती है कि ईमानदारी से सरकार चल सकती है और ईमानदार प्रत्याशी हो सकते हैं. हर प्रत्याशी अपने निर्वाचन क्षेत्र के हर घर में एफिडेविट की एक-एक कॉपी भिजवाएगा, ताकि चुनाव जीतने के बाद अगर वे बेइमानी करते हैं या पार्टी बदलते हैं, तो उन पर केस कर सकते हैं.
गोवा में कब हैं चुनाव
गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे. 14 फरवरी को गोवा में मतदान होगा, जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे. मालूम हो कि गोवा में इस बार मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. राज्य में एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होगी तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस भी अपनी किस्मत आजमाने उतर रही हैं. (एजेंसी इनपुट्स)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें