Top Recommended Stories

Goa Opinion Poll: प्रमोद सावंत, विश्वजीत राणे, दिगंबर कामत या अमित पालेकर? गोवा में कौन है लोगों का सबसे पसंदीदा सीएम

Goa Opinion Poll 2022 Zee News: ओपिनियन पोल (Goa Polls) के दौरान जब लोगों से राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद के बारे में राय ली गई तो मौजूदा मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) को जनता ने सबसे ज्यादा पसंद किया.

Published: January 28, 2022 6:38 PM IST

By Parinay Kumar

Goa CM Face
Goa CM Face

Goa Opinion Poll 2022 Zee News: गोवा में 40 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) से पहले जनता का मूड भांपने के लिए Zee News ने DesignBoxed के साथ मिलकर ओपिनियन पोल किया. Zee News और DesignBoxed ने राज्य के लोगों की राय ली है. ओपिनियन पोल में गोवा को दो हिस्सों नॉर्थ गोवा (North Goa) और साउथ गोवा (South Goa) में बांटा गया. ओपिनियन पोल (Goa Polls) के दौरान जब लोगों से राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद के बारे में राय ली गई तो मौजूदा मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता प्रमोद सावंत को जनता ने सबसे ज्यादा पसंद किया. प्रमोद सावंत (BJP) को 30%, विश्वजीत राणे (BJP) को 11%, दिगंबर कामत (CONG) 27%, अमित पालेकर (AAP) को 9% और अन्य को 23% लोगों ने सबसे पसंदीदा सीएम बताया.

Also Read:

नॉर्थ गोवा में सीएम की पसंद के बारे में पूछे जाने पर प्रमोद सावंत (BJP) को 34%, विश्वजीत राणे (BJP) को 13%, दिगंबर कामत को (CONG) 25%, अमित पालेकर (AAP) को 8% और अन्य को 20% लोगों ने अपना पसंसीदा सीएम बताया.

वहीं, साउथ गोवा में CM पद की पसंद के बारे में पूछे जाने पर प्रमोद सावंत (BJP) को 23%, विश्वजीत राणे (BJP) को 8%, दिगंबर कामत (CONG) को 31%, अमित पालेकर (AAP) 12% और अन्य को 26% लोगों ने अपना पसंदीदा सीएम उम्मीदवार बताया.

उधर, गोवा में भारतीय जनता पार्टी को 15-19, कांग्रेस को 14-18, आम आदमी पार्टी को 0-2, एमजीपी को 0-2, जीएफपी को 1-2 और अन्य को 0-1 सीटें मिलती दिख रही हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2022 6:38 PM IST