Top Recommended Stories

Goa Polls: भाजपा छोड़ने के बाद पूर्व CM लक्ष्मीकांत पारसेकर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Goa Assembly Election 2022: गोवा में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर BJP से इस्तीफा दे चुके राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर (Laxmikant Parsekar) ने निर्लदीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया.

Published: January 23, 2022 6:24 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Goa Polls: भाजपा छोड़ने के बाद पूर्व CM लक्ष्मीकांत पारसेकर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान
Laxmikant Parsekar

Goa Assembly Election 2022: गोवा में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर BJP से इस्तीफा दे चुके पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर (Laxmikant Parsekar) ने निर्लदीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया. पारसेकर ने कहा कि वह मांद्रेम सीट (Mandrem Seat) से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. पारसेकर ने कहा कि उन्होंने शनिवार को (पार्टी से) अपने इस्तीफे की पेशकश की थी और पार्टी में सभी पदों को छोड़ दिया है. इस्तीफा देते वक्त, पारसेकर 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election 2022) के लिए सत्तारूढ़ दल भाजपा (BJP) की घोषणा-पत्र समिति के अध्यक्ष थे.

Also Read:

उन्होंने कहा कि उनके इस्तीफे के बाद, कई राजनीतिक दलों ने उनसे संपर्क किया, लेकिन उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का विकल्प चुना. उन्होंने कहा, ‘मैं जल्द ही अपना नामांकन दाखिल करुंगा.’ पारसेकर (65), BJP द्वारा मांद्रेम विधानसभा सीट से उन्हें टिकट नहीं देने से नाराज थे. पार्टी ने सीट से मौजूदा विधायक दयानंद सोपते को उतारा है.

इस सीट का पारसेकर ने 2002 से 2017 के बीच प्रतिनिधित्व किया था. सोपते ने 2017 के राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर पारसेकर को हराया था, लेकिन वह 2019 में नौ अन्य नेताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे. पारसेकर, 2014 से 2017 के बीच गोवा के मुख्यमंत्री थे. तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को रक्षा मंत्री के तौर पर केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद पारसेकर को राज्य का मुख्यमंत्री चुना गया था.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 23, 2022 6:24 PM IST