
Goa Assembly Polls 2022: आम आदमी पार्टी बुधवार को करेगी गोवा में सीएम उम्मीदवार का ऐलान
Goa Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब के बाद अब गोवा विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित करने का ऐलान कर दिया है.

Goa Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब के बाद अब गोवा विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित करने का ऐलान कर दिया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) 19 जनवरी को गोवा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेंगे. आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. इससे पहले सोमवार को ही केजरीवाल ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी से गोवा की जनता का नहीं, बल्कि BJP को फायदा हो रहा है. कांग्रेस के 17 विधायकों में से 15 BJP में चले गए. केजरीवाल ने कहा, ‘कांग्रेस इस बात की गारंटी देती है कि उसको मिला हर वोट BJP के पास सुरक्षित ढंग से चला जाएगा. बीजेपी को वोट देने के लिए सुरक्षित रास्ता कांग्रेस से होकर जाता है.’
Also Read:
- अरविंद केजरीवाल ने कहा- जब तक जिंदा हूं, मुफ्त बिजली योजना को बंद करने की साजिश सफल नहीं होने दूंगा
- कांग्रेस समेत 18 विपक्षी पार्टियों ने मीटिंग में मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष का संकल्प लिया, अडानी के मुद्दे पर JPC की मांग जारी रखेंगे
- अरविंद केजरीवाल ने कहा- राहुल गांधी को अयोग्य ठहराने का फैसला चौंकाने वाला, देश मुश्किल वक़्त से गुजर रहा है
हाल ही में केजरीवाल ने राज्य में महिलाओं के लिए कई बड़े वादे किए थे. केजरीवाल ने 18 वर्ष से अधिक उम्र की प्रत्येक महिला को 1000 रुपये देने का वादा किया है. उन्होंने वादा किया कि यदि हमारी सरकार बनी तो गोवा में 24 घन्टे मुफ्त बिजली और पानी होगा. सड़कों को सुधारा जाएगा और सभी सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. पर्यटन क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा.
Aam Aadmi Party national convenor and Delhi CM Arvind Kejriwal to announce party's CM candidate for Goa during a press conference in Panaji on January 19
(file photo) pic.twitter.com/ql67Jvipg0 — ANI (@ANI) January 18, 2022
अरविंद केजरीवाल की पार्टी गोवा में लगातार मेहनत कर रही है. हालांकि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में आप का वहां खाता भी नहीं खुला था, लेकिन इस बार पार्टी किंगमेकर बनने की पूरी तैयारी कर रही है. चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक, गोवा में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि 10 मार्च को परिणामों की घोषणा होगी. गोवा में यूं तो दुनियाभर से पर्यटक आते हैं, लेकिन कोविड के ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से विदेशी पर्यटक नदारद हैं. गोवा की अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी का बढ़ता स्तर राज्य के लिए चिंता का विषय है. इसलिए विधानसभा चुनाव से पहले स्थानीय लोगों की ओर से गोवा में आयरन ओर माइनिंग दोबारा शुरू की मांग की जा रही है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया है.
बता दें कि 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा का कार्यकाल आगामी 15 मार्च को खत्म हो रहा है. उम्मीद लगाई जा रही है कि 15 मार्च तक राज्य में नई सरकार बन जाएगी. इस बार प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के साथ-साथ ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) और आम आदमी पार्टी (AAP) भी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में हैं. हालांकि पिछले 10 साल से बीजेपी ही गोवा की सत्ता में है, जिसके चलते इस बार उसे सत्ता विरोधी लहर का भी सामना करना पड़ रहा है. पार्टी के पास राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर के मुकाबले कोई बड़ा चेहरा नहीं है. साल 2017 में बीजेपी को गोवा में 13 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जबकि आप का खाता भी नहीं खुला था और पिछले विधानसभा में सबसे अधिक 17 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी.
(इनपुट: IANS)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें