Top Recommended Stories

Goa Polls 2022: मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल ने भाजपा छोड़ी, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पणजी से लड़ेंगे चुनाव

Goa Assembly Polls 2022: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के बेटे उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी और पणजी (Panji) से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया.

Published: January 21, 2022 10:48 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Utpal Parrikar (File Photo)
After the BJP refused ticket to Utpal Parrikar, he contested the Goa election 2022 from Panaji as an independent. (File Photo)

Goa Assembly Polls 2022: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के बेटे उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी और पणजी (Panji) से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया. सत्तारूढ़ दल BJP ने पणजी सीट से मौजूदा विधायक अतानासियो मॉन्सरेट को मैदान में उतारा है, जिसका प्रतिनिधित्व लंबे समय तक मनोहर पर्रिकर ने किया. उत्पल पर्रिकर ने कहा, ‘मेरे पास और कोई विकल्प नहीं बचा था. मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और मैं पणजी से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूंगा.’ उन्होंने यह भी कहा कि इस्तीफा एक औपचारिकता थी, लेकिन भाजपा ‘हमेशा मेरे दिल में रहेगी.’ उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए एक मुश्किल विकल्प है, मैं यह गोवा के लोगों के लिए कर रहा हूं. मेरे राजनीतिक भविष्य को लेकर किसी को चिंता नहीं होनी चाहिए, वह गोवा के लोग करेंगे.’

Also Read:

पर्रिकर ने कहा कि भाजपा ने उन्हें ‘अन्य विकल्प’ (पणजी के अलावा अन्य निर्वाचन क्षेत्रों) की पेशकश की थी. उन्होंने कहा, ‘मैं उन मूल्यों के लिए लड़ रहा हूं, जिन पर मैं विश्वास करता हूं. पणजी के लोगों को निर्णय लेने दें. मैं अपनी पार्टी के साथ बातचीत नहीं कर सकता.’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह अन्य राजनीतिक दलों का समर्थन मांगेंगे, उन्होंने कहा कि उनके लिए एकमात्र मंच भाजपा है. पर्रिकर ने कहा, ‘अगर भाजपा नहीं तो मैं निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ूंगा. मैं किसी अन्य राजनीतिक दल का चयन नहीं करूंगा.’

भारतीय जनता पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि उत्पल आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी उत्पल को ‘आप’ में शामिल होने का न्योता दिया था. पणजी से उत्पल को टिकट नहीं दिये जाने के सवाल पर देंवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि पार्टी ने पणजी से वर्तमान विधायक मोंटेसेरेट को टिकट दिया है. उन्होंने कहा, ‘वर्तमान में मोंटेसेरेट विधायक हैं, इसलिए उनका टिकट काटना उचित नहीं था.

(इनपुट: ANI,भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 21, 2022 10:48 PM IST