
Goa Polls 2022: मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पणजी से लड़ेंगे चुनाव
Goa Assembly Polls 2022: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के बेटे उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) ने पणजी (Panji) से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

Goa Assembly Polls 2022: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के बेटे उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) ने पणजी (Panji) से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
भारतीय जनता पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि उत्पल आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी उत्पल को ‘आप’ में शामिल होने का न्योता दिया था. बता दें कि गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Polls 2022) के लिए BJP ने गुरुवार को 34 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें उत्पल का नाम नहीं था.
Also Read:
I will be contesting as an Independent candidate from Panaji constituency: Utpal Parrikar, son of late former CM Manohar Parrikar#GoaElections pic.twitter.com/FsBomEeRwk
— ANI (@ANI) January 21, 2022
मालूम हो कि बीजेपी ने पणजी सीट ने अपने वर्तमान विधायक अतनासियो मोंटेसेरेट पर भरोसा जताया है. भाजपा ने मोंटेसेरेट की पत्नी को भी तालेगाव से टिकट दिया है. मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के अतनासियो मोंटेसेरेट ने जीत दर्ज की थी. बाद में वह BJP में शामिल हो गए थे. उत्पल इसी सीट से टिकट की मांग कर रहे थे. इस बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा था कि पार्टी ने पणजी से वर्तमान विधायक मोंटेसेरेट को टिकट दिया गया है.
उन्होंने कहा, ‘वर्तमान में मोंटेसेरेट विधायक हैं, इसलिए उनका टिकट काटना उचित नहीं था. मनोहर पर्रिकर जी का परिवार हमारा परिवार है. उत्पल पर्रिकर से चर्चा हुई है. हमने उन्हें दो विकल्प दिए हैं. उन्होंने पहले विकल्प को खारिज कर दिया. दूसरे विकल्प पर उनसे चर्चा हो रही है. हम समझते हैं कि वह मान जाएंगे.’ फडणवीस ने दावा किया कि था भाजपा की सरकार ने गोवा को राजनीतिक स्थिरता दी है और इस तटीय राज्य के विकास के लिए दिवंगत मनोहर पर्रिकर ने जो सपना देखा था, उसे पूरा कर रही है.
एक परिवार से एक ही टिकट देने की बात करने वाली भाजपा ने गोवा में ऐसा क्यों किया, यह पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, ‘‘मोंटेसेरेट और उनकी पत्नी जेनिफर मोंटेसेरेट दोनों ने पिछला चुनाव जीता था और फिर भाजपा में शामिल हुए. जेनिफर की अपनी अलग पहचान है और वह वर्तमान सरकार में मंत्री भी हैं. इसी प्रकार विश्वजीत राणे को उनकी सीट से और उनकी पत्नी को उनके पिता प्रताप सिंह राणे की सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.’ बता दें कि गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है.
(इनपुट: ANI,भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें