Top Recommended Stories

Goa Election 2022: संजय राउत ने कहा- गोवा में कांग्रेस बनेगी सबसे बड़ी पार्टी, BJP सरकार के CM सावंत भी नहीं जीतेंगे

शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि गोवा (Goa) में 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.

Published: February 4, 2022 11:16 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Goa Election 2022: संजय राउत ने कहा- गोवा में कांग्रेस बनेगी सबसे बड़ी पार्टी, BJP सरकार के CM सावंत भी नहीं जीतेंगे
Sanjay Raut

Goa Election 2022: शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि गोवा (Goa) में 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. राउत की पार्टी शिवसेना (Shivsena) गोवा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने मुंबई में एक मराठी समाचार चैनल से कहा, “गोवा में कांग्रेस (Congress) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. भाजपा (सत्तारूढ़) को इन चुनावों में निर्णायक बढ़त नहीं मिलेगी.” संजय राउत ने दावा किया, “जमीनी हकीकत भाजपा या उसके चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस के पक्ष में नहीं है. ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे.”

Also Read:

इससे पहले शिवसेना सांसद गोवा (Goa) में चुनाव प्रचार के लिए गए थे जहां उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार को माफिया चला रहे हैं. पणजी और पेरनेम में भाजपा प्रत्याशियों के मुद्दे पर संजय राउत ने वास्को में संवाददाताओं से कहा, “आपको पता चलेगा कि सरकार को माफिया चला रहे थे.”

भाजपा ने पणजी से अतानासियो मोंसेरेट को और पेरनेम से प्रवीण अर्लेकर को उम्मीदवार बनाया है. मोंसेरेट पर कथित तौर पर बलात्कार समेत कई आपराधिक मामले चल रहे हैं. राउत ने कहा कि वह और आदित्य ठाकरे गोवा में 11-12 फरवरी को चुनाव प्रचार करेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 4, 2022 11:16 PM IST