पणजी: गोवा के पणजी और वालपोई विधानसभा के उपचुनावों के लिए आज (28 अगस्त) को मतगणना होगी. इस उपचुनाव में पणजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर , गोवा सुरक्षा मंच अध्यक्ष आनंद शिरोडकर, कांग्रेस के सचिव गिरीश चोडांकर और केनेथ सिल्वेरा तथा वालपोई सीट के उम्मीदवार स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राने, पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान पोंडा विधायक रवि नाईक का बेटा रॉय नाइक, राहिदास गांवकर और निर्दलीय उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. Also Read - गोवा: मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
पर्रिकर की तकदीर का होगा फैसला
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की चुनावी तकदीर का फैसला आज होगा. पर्रिकर इस उपचुनाव में पणजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. पर्रिकर भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं और उनका मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार गिरीश चोडांकर और गोवा सुरक्षा मंच के प्रत्याशी आनंद शिरोडकर के साथ है. Also Read - Coronavirus: इस राज्य में समाप्त हो सकती है ई- पास की सुविधा, जानें अब यात्रा करने के लिए क्या होगा नया नियम
वालपोई में भी आज मतगणना Also Read - केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने IDSA का नाम बदलकर पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा
पणजी के अलावा वालपोई में भी आज मतगणना है. वालपोई में भाजपा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे कांग्रेस के रॉय नाइक के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. पणजी और वालपोई में क्रमश 70 प्रतिशत और 79.80 प्रतिशत मतदान हुआ था.
कांग्रेस विधायक विश्वजीत राणे और भारतीय जनता पार्टी विधायक सिद्धार्थ कुनकालिंकर के इस्तीफे के बाद दोनों सीटों पर चुनाव कराया गया. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 16 सीटें जीतने के बावजूद सरकार बनाने में विफल रहने के कारण राणे ने इस्तीफा दो दिया था.
श्री कुनकालिंकर ने पर्रिकर के लिए अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया था. श्री पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनने के छह माह के अंदर विधानसभा के लिए निर्वाचित होना था.
-
पर्रिकर ने कहा- अगले सप्ताह दे दूंगा राज्यसभा से इस्तीफा.
-
-
मनोहर पर्रिकर 4803 वोटों से जीते