
Good News: कोरोना से स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक, देश में इतने रह गए उपचाराधीन मरीज
भारत में संक्रमण से अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या एक करोड़ के करीब पहुंचने वाली है. इस समय यह संख्या 99,06,387 है.

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत में कोविड-19 से रोजाना स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या दैनिक नये मामलों से अधिक है और इस समय देश में उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या ढाई लाख है जो कुल मामलों का केवल 2.43 प्रतिशत है. भारत में शनिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 19,079 मामले सामने आये और इसी अवधि में 22,926 लोग संक्रमणमुक्त हो गये. इससे 24 घंटे की अवधि में कुल उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या में 4,071 की गिरावट आई है.
Also Read:
इस समय संक्रमण का इलाज करा रहे कुल रोगियों के 62 प्रतिशत मामले पांच राज्यों- केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में हैं. मंत्रालय ने कहा कि पिछले सात दिन में भारत में प्रति दस लाख आबादी पर संक्रमण के नये मामलों की संख्या 101 है जो अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है. ब्राजील, रूस, फ्रांस, इटली, अमेरिका और ब्रिटेन में पिछले सात दिन में प्रति दस लाख आबादी पर संक्रमण के मामले अपेक्षाकृत अधिक आये हैं.
भारत में संक्रमण से अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या एक करोड़ के करीब पहुंचने वाली है. इस समय यह संख्या 99,06,387 है. मंत्रालय ने कहा, ‘‘स्वस्थ हुए लोगों और इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या में अंतर धीरे-धीरे बढ़ रहा है और यह इस समय 96,56,204 है.’’ उसने कहा कि स्वस्थ हुए लोगों के नये मामलों में 78.64 प्रतिशत मामले दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं.
केरल में 5,111 लोग कोविड-19 से उबरे, वहीं महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 4,279, जबकि पश्चिम बंगाल में एक दिन के भीतर संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,496 है. संक्रमण के 80.56 फीसदी नए मामले दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं.
केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,991 नए मामले सामने आए हैं, महाराष्ट्र में शुक्रवार को 3,524 नए मामले आए जबकि पश्चिम बंगाल में संक्रमण के 1,153 नए मामले सामने आए. मंत्रालय ने बताया कि बीते बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 224 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 75.45 फीसदी दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं. महाराष्ट्र में 59 लोगों की मौत हुई, पश्चिम बंगाल में 26 की और केरल में 23 लोगों की मौत हुई.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें