ओडिशा में एक और ट्रेन हादसा, बारगढ़ में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे, देखें- Video

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे से लोग उबर ही नहीं पाए थे कि राज्य के बारागढ़ में एक अन्य ट्रेन पटरी से उतर गई.

Published: June 5, 2023 11:31 AM IST

By Mangal Yadav

ओडिशा में एक और ट्रेन हादसा, बारगढ़ में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे, देखें- Video

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे से लोग उबर ही नहीं पाए थे कि राज्य के बारगढ़ में एक अन्य ट्रेन पटरी से उतर गई.ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) ने बताया कि ओडिशा के बारगढ़ जिले के मेंधापाली के पास एक निजी सीमेंट फैक्ट्री की तरफ से संचालित मालगाड़ी के कुछ डिब्बे फैक्ट्री परिसर के अंदर पटरी से उतर गए. इस मामले में रेलवे की कोई भूमिका नहीं है. यह पूरी तरह से एक निजी सीमेंट कंपनी की नैरो गेज साइडिंग है.कंपनी द्वारा रोलिंग स्टॉक, इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक (नैरो गेज) सहित सभी बुनियादी ढांचे का रखरखाव किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे हैं. हादसे में अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

बता दें कि ओडिशा में रेल हादसे के बाद  ‘हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस’ सोमवार को सुबह बालासोर से गुजरी. अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ने सोमवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे बाहानगा बाजार स्टेशन को पार किया. अधिकारियों ने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटनास्थल पर मौजूद थे और तेज गति वाली ट्रेन के गुजरने पर उन्होंने चालकों की तरफ हाथ हिलाया. वैष्णव ने बताया कि अप लाइन और डाउन लाइन पटरियों की मरम्मत का काम रविवार रात को पूरा हो गया. रविवार रात को करीब 10 बजकर 40 मिनट पर विशाखापत्तनम बंदरगाह से राउरकेला इस्पात संयंत्र तक कोयले से लदी एक मालगाड़ी पटरियों से गुजरी. दुर्घटना स्थल से ट्रेनें धीमी गति से गुजर रही हैं.

गौरतलब है कि बालासोर में बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब सात बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन में प्रवेश करने के बाद वहां खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी. इस हादसे की चपेट में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी आ गई थी. इस दुर्घटना में कम से कम 275 लोगों की मौत हुई है. जांचकर्ता तीन ट्रेनों के आपस में टकराने की घटना के पीछे संभावित मानवीय भूल, सिग्नल की नाकामी और अन्य संभावित वजहों की तलाश कर रहे हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.