
सरकार को अपनी जिद छोड़कर किसानों की भलाई के लिए कृषि कानूनों को तुरंत वापस लेना चाहिए: पायलट
पायलट ने कहा, ‘‘चूंकि आपने कानून बना दिए लेकिन जब अब इतना बड़ा विरोध हो रहा है तो केंद्र सरकार को इन्हें वापस लेने से कौन रोक रहा है.

जयपुर: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किसानों के मान-सम्मान को सर्वोपरि बताते हुए रविवार को कहा कि केंद्र सरकार को ‘‘जिद और जबरदस्ती से पारित कराये गए’’ अपने केंद्रीय कृषि कानूनों को तत्काल वापस लेना चाहिए. पायलट ने 26 जनवरी को नई दिल्ली में ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान हुई हिंसक घटनाओं की निष्पक्ष जांच कराने की भी मांग की है ताकि असली दोषियों का पता चल सके. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किस दबाव में यह कानून लाई और किस मजबूरी में वह इन्हें वापस नहीं ले रही है, इसे लेकर बड़े सवाल उठने लगे हैं.
Also Read:
- विधायक दल की बैठक पर पायलट ने गहलोत को फिर घेरा, आलाकमान से कहा- 'राजस्थान में सरकार बदलने की परंपरा बदलनी है तो...'
- 'पत्नी बोलती है सीएम गहलोत से इतना पंगा क्यों ले रहे हो, वो जेल में डाल देंगे अभी तो..', पायलट समर्थक राजस्थान के मंत्री का Video वायरल
- राजस्थान: अशोक गहलोत का सचिन पालयट को जवाब- 2018 में कांग्रेस की सरकार इस वजह से बनी
उन्होंने कहा, ‘‘पहले तो केंद्र सरकार ने अपनी जिद और जबरदस्ती से, लोकतांत्रिक परंपराओं को ताक पर रखकर ये कानून पारित कराये. जिन किसानों के कथित भले के लिए ये कानून लाए गए, वे खुद इसके विरोध में दो महीने से आक्रोशित और आंदोलनत हैं तो सरकार इन्हें वापस क्यों नहीं ले रही है. केन्द्र इन कानूनों को तुंरत वापस ले.’’
पायलट ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि लगभग दो महीनों से सड़कों पर बैठे देश के अन्नदाता, किसानों का मान-सम्मान सर्वोपरि है और अगर वे खुद मानते हैं कि ये कानून उसके हित में नहीं हैं तो इन्हें वापस लेना उचित मांग है और सरकार को अपनी जिद तथा अडियल रवैया छोड़कर इन कानूनों को वापस लेना चाहिए.’’
उन्होंने कहा कि इतने बड़े आंदोलन के बावजूद सरकार द्वारा इन कानूनों को वापस नहीं लिया जाना उसकी मंशा पर सवालिया निशान खड़ा करता है. उन्होंने कहा, ‘‘पहली बात तो किसी किसान ने ये कानून बनाने की मांग नहीं की थी. केंद्र सरकार ने किसी किसान संगठन या राज्य सरकार से चर्चा और सलाह किए बिना कानून बना दिए और अब इन कानूनों को वापस नहीं लेने पर अड़ी है.’’
पायलट ने कहा, ‘‘चूंकि आपने कानून बना दिए लेकिन जब अब इतना बड़ा विरोध हो रहा है तो केंद्र सरकार को इन्हें वापस लेने से कौन रोक रहा है. उसकी क्या मजबूरी या विवशता है कि केन्द्र सरकार इन्हें वापस नहीं ले पा रही है, सवाल यह उठता है.’’ उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि पहले किसी सरकार ने कोई कानून वापस नहीं लिया या आगे ऐसा नहीं होगा लेकिन इस मौजूदा केंद्र सरकार के रवैये से सवाल उठने लगे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जो आरोप किसान संगठन लगा रहे हैं कि यह सब साजिशपूर्ण तरीके से आंदोलन को बदनाम करने के लिए किया गया, उसकी भी निष्प्क्ष जांच होनी चाहिए.’’
आंदोलनरत किसानों के लिए ‘अलगाववादी और नक्सलवादी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किए जाने की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमारा तिरंगा हमारे देश, हमारे पुलिसकर्मी सैनिक सबके लिए सम्मानजनक है और उससे कोई समझौता नहीं हो सकता. लेकिन किसान हमारे अन्नदाता हैं, वे पूरे देश का पेट पालते हैं तो इन्हें अलगाववादी, नक्सलवादी कहना और उन के खिलाफ तरह-तरह के आरोप लगाना गलत है.’’
इस आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार के रवैये की निंदा करते हुए पायलट ने कहा, ‘‘शुरू से ही उसका रवैया किसानों को बरगलाने वाला रहा है जबकि लोकतंत्र का मूल मंत्र यही है कि सबकी सुनो, संवाद करो तथा संयम एवं साझेदारी से सबको साथ लेकर चलो.’’ उन्होंने कहा कि किसानों के इस आंदोलन का देश के राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य पर लंबे समय तक असर होगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें