
नहीं घटाया गया प्रीकॉशन डोज का समय, 9 महीने बाद ही लगेगी कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक ; सूत्र
कोरोना के खिलाफ लगाई जाने वाली वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज के समय को लेकर चल रहीं अटकलों पर विराम लग गया है.

कोरोना के खिलाफ लगाई जाने वाली वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज के समय को लेकर चल रहीं अटकलों पर विराम लग गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि भारत सरकार ने प्रीकॉशन डोज़ के समय के अंतराल को नौ महीने से घटाकर छह महीने नहीं किया है. इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि दूसरे और तीसरी डोज के बीच के अंतराल को घटाकर 9 से 6 महीने कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सूत्रों के अनुसार The National Technical Advisory Group on Immunization (NTAGI) की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है. दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यह अनुमान जताया जा रहा था कि कोरोना के खिलाफ सुरक्षा चक्र को और मजबूत करने के लिए कोविड वैक्सीन की दूसरी और तीसरी खुराक के अंतराल को घटाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सूत्रों ने साफ कर दिया है कि तीसरी खुराक 9 महीने बाद ही लगाई जाएगी.
Also Read:
देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,688 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 30 लाख 75 हजार 864 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 50 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 23 हजार 803 हो गई है. वहीं, देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हजार 684 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 883 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है.
आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.74 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.66 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,25,33,377 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 188.89 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें