
नगर निगम चुनाव: ओवैसी के गढ़ में बोले अमित शाह, इस बार हैदराबाद में मेयर भारतीय जनता पार्टी का होगा
अमित शाह ने कहा, "हम हैदराबाद को 'निजाम कल्चर' से मुक्त करेंगे"

greater hyderabad municipal corporation Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव को लेकर कहा कि इस बार हैदराबाद में मेयर भारतीय जनता पार्टी का होगा. उन्होंने ये बात एतिहासिक चारमीनार से सटे भाग्यलक्ष्मी मंदिर में रविवार को पूजा अर्चना के बाद कही. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “रोड शो को देखकर मुझे भरोसा है कि भाजपा अबकी बार सीट बढ़ाने के लिए, संगठन बढ़ाने के लिए नहीं लड़ रही है, इस बार चुनाव के बाद हैदराबाद में मेयर भारतीय जनता पार्टी का होगा, हैदराबाद की जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है.”
Also Read:
- हेमंत सोरेन का केंद्र और भाजपा पर हमला, कहा- ये लोग अब महंगाई और रेलवे-आर्मी की नौकरी बात नहीं करते
- राहुल गांधी का निशाना, कहा- जहां 'भारत जोड़ो यात्रा' है वहीं कोविड है, बीजेपी चाहे जितनी भी रैली करे
- यूपी में सपा करेगी जेल भरो आंदोलन, अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी सरकार के अत्याचारों के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे
उन्होंने कहा कि हैदराबाद के अंदर विश्व भर के आईटी हब बनने की तमाम संभावनाएं हैं परन्तु आईटी हब तक बनता है जब इसके अनुरूप इंफ्रास्ट्रक्चर यहां पर बने. शहर का इंफ्रास्ट्रक्टर बनाने की ज़िम्मेदारी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के हाथ में होती है. एक दिसंबर को होने वाले स्थानीय चुनावों के लिए प्रचार अभियान रविवार शाम को समाप्त हो जाएगा.
भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ शाह ने पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच दर्शन-पूजन किए और मंदिर प्रबंधन समिति ने इस अवसर पर उनका सम्मान भी किया. मंदिर में लगभग 15 मिनट बिताने के बाद, शाह ने बड़ी संख्या में चारमीनार के पास इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और विक्ट्री साइन भी बनाया.
अमित शाह ने कहा, “हम हैदराबाद को ‘निजाम कल्चर’ से मुक्त करेंगे और लोकतांत्रिक सिद्धांतों के साथ एक आधुनिक और नए शहर के निर्माण की दिशा में काम करेंगे. हम बिना किसी तुष्टिकरण के इसे वंशवादी राजनीति से दूर करेंगे.” उन्होंने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा, “जब मैं कोई कार्रवाई करता हूं तो वे संसद में हंगामा खड़ा करते हैं. उनसे लिखित में देने के लिए कहें कि बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को निकाला जाना है चाहिए… जो संसद में उनका पक्ष रखते हैं ?”
बता दें कि इससे पहले ओवैसी ने कहा था कि अगर यहां अवैध रोहिंग्या हैं, तो गृह मंत्री क्या कर रहे हैं?’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें