भारत दौरा: डोनाल्ड ट्रंप को स्वागत में 70 लाख लोगों के आने की उम्मीद, अहमदाबाद प्रशासन ने कहा- एक लाख लोग आएंगे

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था- पीएम मोदी ने मुझे बताया है कि एयरपोर्ट से लेकर इवेंट तक रास्ते में 70 लाख लोग मेरा स्वागत करने वाले हैं.

Published: February 20, 2020 1:41 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Narendra Modi, Donald Trump, Indo-US trade deal
PM Narendra Modi with US President Donald Trump (File Photo)

अहमदाबाद: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 24 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले 22 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर करीब एक लाख लोगों के मौजूद रहने की संभावना है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. हाल में ट्रंप ने एक वीडियो में कहा था, ‘‘रोड शो के मार्ग में 70 लाख लोग मौजूद होंगे.’’ ट्रंप ने जो दावा अपने एक वीडियो में किया है, उससे यह संख्या काफी कम है.

गौरतलब है कि अहमदाबाद की कुल आबादी 70 से 80 लाख है. अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त विजय नेहरा ने बुधवार को कहा कि इस रोड शो में करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है. रोड शो की मार्ग योजना के अनुसार ट्रंप और मोदी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सबसे पहले साबरमती आश्रम आएंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं. ट्रंप भारत दौरे के लिए बेहद उत्साहित हैं. वह बार-बार इस यात्रा का ज़िक्र कर रहे हैं. एक दिन पहले उन्होंने वीडियो में इस दौरे की बात की. डोनाल्ड ट्रंप ने वीडियो में कहा कि वह भारत दौरे के लिए उत्साहित हैं. पीएम मोदी ने मुझे बताया है कि एयरपोर्ट से लेकर इवेंट तक रास्ते में 70 लाख लोग मेरा स्वागत करने वाले हैं. अगर ऐसा होगा, तो ये बेहद मज़ेदार होगा.

VIDEO: भारत दौरे के लिए उत्साहित डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन में कहा- 70 लाख लोग स्वागत करेंगे, मज़ा आएगा

वाशिंगटन में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ये भी कहा कि वह पीएम मोदी को पसंद करते हैं. वह भारत के साथ बड़ी डील कर सकते हैं. ये डील चुनाव से पहले होगी या बाद में, ये नहीं पता. मैंने इसे बाद के लिए बचा कर रखा है. ये एक बड़ी व्यापारिक डील होगी. ट्रंप ने कहा कि कार्यक्रम एक ऐसी जगह है, जो दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. मुझे उम्मीद है कि आप सब को भी मज़ा आने वाला है.

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद में इस स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. वह साबरमती आश्रम भी जाएंगे, जहां महात्मा गांधी को याद करेंगे. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्‍टेफनी ग्रिशम ने बताया कि ट्रम्प की पत्नी मेलानिया ट्रम्प भी उनके साथ भारत आएंगी. वे 24 और 25 फरवरी की इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान नई दिल्ली और अहमदाबाद जाएंगे. ग्रिशम ने बताया कि सप्ताहांत में फोन पर हुई बातचीत में ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सहमति जताई कि यह यात्रा भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ करेगी तथा अमेरिकी-भारतीय लोगों के बीच मजबूत एवं स्थायी संबंधों को रेखांकित करेगी. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी 2010 और 2015 में भारत यात्रा पर आ चुके हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.