Top Recommended Stories

गुरुग्राम के सेक्टर 6 में लगी भीषण आग, झुग्गी-झोपडियां समेत कई वाहन जलकर खाक, दमकलकर्मियों ने संभाला मोर्चा

गुरुग्राम के मानेसर स्थित कूड़े की ढेर में भीषण आग लग गई. यह आग गुरुग्राम के सेक्टर 6 के करीब लगी है जो कि औद्योगिक एरिया है. बता दें कि इस आग की चपेट में कई वाहन व झुग्गी-झोपड़ियां आ गई हैं. वहीं जान बचाकर भागने की होड़ में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Published: April 26, 2022 7:17 AM IST

By Avinash Rai

WATCH: Massive Fire In Gurugram's Manesar Sends Huge Clouds Of Smoke Into Sky, 35 Fire Tenders On Spot

Gurugram Fire Outbreak: गुरुग्राम के मानेसर में सोमवार की देर रात कूड़े की ढेर में भीषण आग लग गई. यह घटना मानेसर के सेक्टर 6 के पास घटी. आग इतनी भीषण थी कि आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 50 से अधिक गाड़ियां मौजूद हैं. आग लगने के कारणों का अबतक पता नहीं लग सकता है. इस बाबत एएनआई ने वीडियो साझा किया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आग कितनी भीषण लगी है. बीती रात दिल्ली एनसीआर में तेज हवाएं चल रही थीं. इस बीच आग और तेजी से फैलने लगा और लोग अपनी जान बचाकर बड़ी मुश्किल से भागे.

Also Read:

झुग्गी बस्तियों में लगी आग

गुरुग्राम के मानेसर में आग की लपटे इतनी तेज थीं कि खई झुग्गियां भी इस आग में जलकर खाक हो गई. वहीं कई वाहन भी इस आग की चपेट में आ गए. बता दें कि आग ने 25 एकड में पैले कबाड़ समेत झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया. यह आग देर रात 11 बजे लगी. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 50 से अधिक दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. आग इतनी भयंकर थी कि घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस घटना में जान बचाकर भागने की होड़ में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

हालांकि आग में अबतक जान की क्षति नहीं हुई है. पुलिस के जवान और दमकलकर्मियों द्वारा आग लगने के बाद इलाके को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है. वहीं फायरब्रिगेड आग बुझाने का प्रयास कर रही है. बता दें कि सेक्टर 6 के पास खाली पड़े इलाके के आसपास पूरी औद्योगिक क्षेत्र है. आग और न फैले इसे ध्यान में रखते हुए दमकलकर्मियों की तरफ से वहां पानी का छिड़काव किया जा रहा है ताकि आग पर नियंत्रण पाया जा सके. बता दें कि कई घंटों चली मशक्कत के बाद आग पर अब काबू पा लिया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 7:17 AM IST