Top Recommended Stories

BJP में शामिल होने के कयासों का हार्दिक पटेल ने किया खंडन, मूसेवाला हत्या को लेकर AAP पर किया वार

कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल ने उन कयासों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि वह आज (सोमवार) भाजपा में शामिल हो रहे हैं.

Published: May 30, 2022 7:03 AM IST

By Nitesh Srivastava

Hardik Patel

कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल ने उन कयासों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि वह आज (सोमवार) भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने ट्विटर के जरिये पंजाब में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा. पटेल ने समाचार एजेंसी भाषा से कहा कि कल (सोमवार) मैं भाजपा में शामिल नहीं होने जा रहा हूं …अगर ऐसा कुछ होता है तो आपको बता दूंगा.

Also Read:

उल्लेखनीय है कि राज्य में पाटीदारों को आरक्षण देने के लिए चले आंदोलन का चेहरा रहे पटेल ने हाल में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. पंजाब की भगवंत मान सरकार पर निशाना साधते हुए पटेल ने ट्वीट किया,‘‘पंजाब को इस दुखद घटना के साथ अहसास हुआ है कि कितना घातक होता है जब सरकार अराजक हाथों में जाती है। कुछ दिन पहले चर्चित कबड्डी खिलाड़ी की नृशंस हत्या हुई थी और प्रसिद्ध युवा कलाकार सिद्धू मूसेवाला की आज हुई हत्या अहम सवाल खड़े करती है.’’

गौरतलब है कि पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने 27 वर्षीय मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे एक दिन पहले पंजाब सरकार ने गायक को मिला सुरक्षा कवच हटा दिया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.