
High Speed Trains: देश में हाई स्पीड ट्रेनों पर काम शुरू, इन 7 रूटों पर किया जाएगा संचालन
जल्द ही देश में अब हाई स्पीड ट्रेनों का काम शुरू किया जाएगा. इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) जमीन अधिग्रहण का काम करने वाली है.

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे में कई सारे बदलाव किए जाने के बाद अब भारत सरकार ने हाई स्पीड ट्रेनों के जाल बिछाने को लेकर काम करना शुरू कर दिया है. जल्द ही देश में अब हाई स्पीड ट्रेनों का काम शुरू किया जाएगा. इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) जमीन अधिग्रहण का काम करने वाली है. यही नहीं बुलेट ट्रेन या हाई स्पीड ट्रेनों के नेटवर्क बिछाने के साथ साथ एक्सप्रेस वे या हाईवे को भी विकसित किया जा सकता है.
Also Read:
- Vande Bharat Metro Train: रेलवे जम्मू और श्रीनगर के बीच वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाएगा, रेलमंत्री का बयान
- इस रेलवे स्टेशन से यात्रा नहीं करते, फिर भी ट्रेन का टिकट खरीदते हैं लोग; वजह चौंकाने वाली
- Patna Railway Station के टीवी स्क्रीन पर दिखा अश्लील वीडियो, रेलवे ने एजेंसी का ठेका खत्म किया, दर्ज कराई FIR
बता दें कि हाल ही में अवसंरचना विभाग की बैठक में यह फैसला लिया गया है. जमीन अधिग्रहण के लिए NHAI में 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इसका काम प्रक्रिया को आगे सुचारु रूप से ले जाना होगा. साथ ही भारतीय रेलवे द्वारा देश में 7 अहम रूटों पर हाई स्पीड ट्रेनों के संचालन को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है. देश के 7 रूटों पर ट्रेनों को चलाने की योजना है.
ये ट्रेनें दिल्ली-वाराणसी वाया नोएडा, आगरा-लखनऊ-वाराणसी-हावड़ा वाया पटना, दिल्ली- अहमदाबाद वाया जयपुर और उदयपुर, दिल्ली-अमृतसर वाया चंडीगढ़, लुधियाना और जालंधर, मुंबई-हैदराबाद वाया पुणे, चेन्नई-मैसूर वाया बेंगलुरू होते हुए इन 7 रूटों पर हाई स्पीड ट्रेनों का संचालन किया जाना है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें