
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
ओडिशा विजिलें ने आशीष कुमार दास नाम के एक सीनियर इंजीनियर के ठिकानों पर छापे मारकर नकदी और जेवरात जब्त किए हैं. मल्कानगिरी, शांतिवन, बेलगाचिया, त्रिशुलिया और कटट में छापेमारी के बाद ओडिशा विजिलेंस ने अपने इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी की है. विजिलेंस ने सीनियर इंजीनियर के ठिकानों से 1.36 करोड़ रुपये कैश और 1.2 किलो सोना जब्त किया है.
Odisha Vigilance conducted searches at the premises of Ashis Kumar Das, SE Rural Works, Malkangiri, in Shantivan, Belgachia, Trishulia, Cuttack; a total recovery of Rs 1.36 crore cash (highest in the history of Odisha Vigilance) & 1.2 kg gold, made: Odisha Vigilance pic.twitter.com/FuCXB2KzLO
— ANI (@ANI) March 28, 2022
रूरल वर्क्स में सीनियर इंजीनियर के पास बैंक एफडी, सेविंग, इंश्योरेंस आदि के रूप में भी 4 करोड़ की संपत्ति है, जिसका पता लगाया गया. ओडिशा विजिलेंस ने बताया कि कई बैंक खातों और 2 बैंक लॉकर का अब भी वेरिफिकेशन किया जा रहा है. विजिलेंस के अनुसार अभी इस सीनियर इंजीनियर की अन्य संपत्तियों के बारे में भी जानकारी मिल सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें