
Hijab Row: कर्नाटक में स्थिति तनावपूर्ण, हिंसा के आरोप में 15 गिरफ्तार: HC में आज फिर सुनवाई
Hijab Row Karnataka HC LIVE Updates: कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में बढ़ते हिजाब विवाद के बीच हाईकोर्ट आज इस मामले की सुनवाई करेगा.

Hijab Row Karnataka HC LIVE Updates: कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में बढ़ते हिजाब विवाद के बीच हाईकोर्ट आज इस मामले की सुनवाई करेगा. हिजाब विवाद के कारण हुई हिंसा की घटनाओं में कर्नाटक में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. पुलिस अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. शिवमोग्गा जिले में कर्फ्यू के आदेश के बावजूद एनएसयूआई के सदस्य बुधवार सुबह फस्र्ट ग्रेड डिग्री कॉलेज और पीजी रिसर्च सेंटर में दाखिल हुए. उन्होंने भगवा झंडा उतारा और बुधवार सुबह तिरंगा फहराया। पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया। उन्होंने दोनों झंडे सुरक्षित रख लिए हैं. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मंगलवार को शिवमोग्गा कॉलेज में खाली फ्लैग पोस्ट पर ‘भगवा ध्वज’ फहराया गया। उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि तिरंगा उतारने के बाद भगवा ध्वज फहराया गया था. इस बीच, कुछ हिंदू संगठनों ने हिंसा की निंदा करने के लिए बागलकोट जिले के बनहट्टी शहर में बंद का आह्वान किया है.
Also Read:
- Karnataka Assembly Election Date Announce Live Update: 10 मई को मतदान, 13 को होगी मतगणना, बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर से मतदान की सुविधा
- फ्लिपकार्ट ने ग्राहक को आईफोन की जगह भेजा कपड़े धोने का साबुन, विक्रेता को 25,000 रुपये का मुआवजा देने का निर्देश
- कर्नाटक विधायक भ्रष्टाचार मामला: अग्रिम जमानत के खिलाफ लोकायुक्त की याचिका पर सुनवाई करेगा न्यायालय
CPM सांसद ने लिखा खत
CPM सांसद एलाराम करीम ने तत्काल हस्तक्षेप के लिए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखा खत कर कहा कि इतने सालों से स्टूडेंट यूनिफॉर्म के साथ हिजाब पहन रहीं थीं, यहां तक की कुछ संस्थानों में हेडस्कार्फ का रंग तक निर्धारित किया गया था. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के लिए और लोगों को विभाजित करने के लिए जानबूझकर इस मुद्दे को उठाया गया है.
“Students wearing hijab along with uniform for so many yrs. In some educational institutes colour of headscarf prescribed..Deliberately manufactured to cause division & arouse communal sentiments”
CPM MP Elamaram Kareem writes to Edu Min Dharmendra Padhan for urgent intervention pic.twitter.com/3mLwVWdezf — ANI (@ANI) February 9, 2022
मुख्तार अब्बास नकवी ने साधा निशाना
कर्नाटक में हिजाब पर हो रहे हंगामे पर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि हमारे देश में अल्पसंख्यक लोगों के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक अधिकार बराबर हैं. इसलिए हिजाब पर किसी तरह का हंगामा ठीक नहीं है. जो संस्थान हैं उनके अपने ड्रेस कोड होते हैं, उस पर सांप्रदायिक कील मत ठोकिए.
ओवैसी ने यूपी चुनाव में कराई हिजाब विवाद की एंट्री
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश चुनाव में हिजाब विवाद लेकर आए हैं, ओवैसी ने मंगलवार को संभल में चुनाव प्रचार करते हुए पूछा कि भाजपा सरकार हमारी बेटियों को हिजाब पहनकर पढ़ाई नहीं करने दे रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन तलाक कानून के साथ मुस्लिम महिलाओं को सशक्त बनाने की बात करते हैं. क्या यही उनकी ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की पिच है?
शैक्षणिक संस्थान किए गए बंद
इस मुद्दे के एक बड़े विवाद का रूप धारण कर लेने के बाद, राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों में तीन दिनों के अवकाश की घोषणा की. वहीं, हिजाब पहनने के पक्ष और विरोध में देश भर से बयान आए. उडुपी जिले के मणिपाल स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज में मंगलवार को उस समय तनाव काफी बढ़ गया, जब भगवा शॉल ओढ़े विद्यार्थियों और हिजाब पहनी छात्राओं के दो समूहों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की.
देश भर में तेज हुई बहस
वहीं, हिजाब पहनने के पक्ष और विरोध में देश भर से बयान आए. उडुपी जिले के मणिपाल स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज में मंगलवार को उस समय तनाव काफी बढ़ गया, जब भगवा शॉल ओढ़े विद्यार्थियों और हिजाब पहनी छात्राओं के दो समूहों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें