Top Recommended Stories

Himachal Pradesh: पटाखे की फैक्ट्री में आग लगने के बाद भीषण विस्फोट, 7 मजदूरों की हुई मौत

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां पटाखे बनाने की एक फैक्ट्री में विस्फोट होने के कारण जहां सात लोगों की मौत हो गई, वहीं 12 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं.

Updated: February 22, 2022 2:27 PM IST

By Nitesh Srivastava

Himachal Pradesh
Himachal Pradesh: ऊना जिले में पटाखे बनाने की फैक्ट्री में विस्फोट होने से सात लोगों की मौत (Photo Source- Twitter)

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां पटाखे बनाने की एक फैक्ट्री में विस्फोट होने के कारण जहां सात लोगों की मौत हो गई, वहीं 12 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने एक अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी है. इस हादसे में जिन लोगों की जान गई है, उनके करीबी रिश्तेदारों को पीएम नेशनल रिलीफ फंड से 2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है. पीएमओ ने घोषणा की है कि घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

Also Read:

उना के डिप्टी कमिश्नर राघव शर्मा ने पीटीआई को बताया कि यह दुर्घटना उना जिले के बाथू औद्योगिक क्षेत्र में हुई है. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले और घायल सभी लोग प्रवासी मजदूर थे. पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है.

घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में लेकर जाया गया है. विस्फोट का पता चलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और तमाम लोग इस ओर दौड़े. यहां मौजूद लोगों ने राहत व बचाव कार्य में पुलिस की मदद की.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 1:15 PM IST

Updated Date: February 22, 2022 2:27 PM IST