Top Recommended Stories

उद्योगपति ने पत्नी को दी धमकी- 'संपत्ति मेरे नाम कराओ, वरना न्यूड फ़ोटोज़ कर दूंगा वायरल', अब...

एक उद्योगपति ने संपत्ति के लिए अपनी ही पत्नी को उसके न्यूड और अंतरंग पलों के फ़ोटोज़ वायरल करने की धमकी दी.

Published: February 28, 2022 6:36 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

उद्योगपति ने पत्नी को दी धमकी- 'संपत्ति मेरे नाम कराओ, वरना न्यूड फ़ोटोज़ कर दूंगा वायरल', अब...

बेंगलुरु: एक उद्योगपति ने संपत्ति के लिए अपनी ही पत्नी को उसके न्यूड और अंतरंग पलों के फ़ोटोज़ वायरल करने की धमकी दी. जब इन धमकियों से पत्नी तंग आ गई तो उसने पुलिस की शरण ली. पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला कर्नाटक का है. 25 वर्षीय महिला की शिकायत के बाद बसवनगुडी महिला पुलिस स्टेशन ने उसके पति प्रगथ पुरुषोत्तम (32) के खिलाफ शिकायत दर्ज की, जो बेंगलुरु के हनुमंतनगर इलाके का एक उद्योगपति है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता की सात साल पहले आरोपी से शादी हुई थी. शादी के वक्त पीड़ित परिवार ने आधा किलो सोने के जेवर और 15 किलो चांदी दहेज के रूप में भेंट किए थे. शुरूआत में दोनों के बीच संबंध अच्छे थे.

Also Read:

बाद में आरोपी ने अपनी पत्नी को उसके माता-पिता से अधिक दहेज लाने के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया. उसने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता ने उसके पति को दहेज के रूप में 40 लाख रुपये दिए थे. हालांकि आरोपी उससे खुश नहीं था. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराब के नशे में घर आ जाता था और जबरन उसकी न्यूड फोटो खींच लेता था. उसने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे नहीं बख्शेगा. उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी.

पति ने पत्नी से मांग की थी कि वह अपने पिता की आधी संपत्ति उसके नाम दर्ज कराए. आरोपी ने कहा कि बाद में वह उसे तलाक दे देगा और धमकी दी कि वह उसकी नग्न तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 28, 2022 6:36 PM IST