Top Recommended Stories

चुनावी रणनीतिकार Prashant Kishor ने कांग्रेस का ऑफर ठुकराते हुए कही बड़ी बात, 'पार्टी को मेरी नहीं बल्कि...'

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने खुद भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि वह कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहे हैं. चुनावी रणनीतिकार ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस (Congress) को मेरी नहीं लीडरशीप की जरूरत है. 

Published: April 26, 2022 4:36 PM IST

By Parinay Kumar

Prashant Kishor
Prashant Kishor कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे.

चुनावी रणनीति प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने ट्वीट कर बीते कई दिनों से चले आ रहे सस्पेंस पर विराम लगा दिया. प्रशांत किशोर ने खुद भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस को मेरी नहीं लीडरशीप की जरूरत है.

Also Read:

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने ट्वीट कर कहा, मैंने EAG (Empowered Action Group) के हिस्से के रूप में पार्टी में शामिल होने और चुनावों की जिम्मेदारी लेने के कांग्रेस के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. मेरी एक विनम्र सलाह है कि गहरी जड़ें जमा चुकीं संरचनात्मक समस्याओं और बड़े सुधारों के लिए मुझसे ज्यादा पार्टी को नेतृत्व और सामूहिक इच्छाशक्ति की जरूरत है.

इससे पहले रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर बताया कि प्रशांत किशोर से पिछले कुछ दिनों से चल रही बातचीत और उनके प्रजेंटेशन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनियां गांधी (Sonia Gandhi) ने एक अधिकार प्राप्त कार्य समूह (Empowered Action Group 2024) बनाया और उन्हें पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया. प्रशांत किशोर को इस समूह में शामिल होने का न्योता दिया गया और उनकी जिम्मेदारी भी तय की गई थी, लेकिन उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के ऑफर को ठुकरा दिया है.

बता दें कि बीते कई दिनों से प्रशंत किशोर की ओर से दिए गए सुझावों और उनके पार्टी से जुड़ने की संभावना को लेकर कांग्रेस के भीतर लगातार मंथन हो रहा था. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने किशोर के सुझावों पर विचार के लिए गठित समिति की रिपोर्ट पर मंथन करने के बाद सोमवार को फैसला किया कि अगले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत करने और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के मकसद से एक ‘विशेषाधिकार प्राप्त कार्य समूह- 2024’ (EAG 2024) का गठन किया जाएगा.

मालूम हो कि प्रशांत किशोर ने पिछले दिनों कांग्रेस नेतृत्व के समक्ष पार्टी को मजबूत करने और अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में विस्तृत प्रस्तुति दी थी. उनके सुझावों पर विचार करने के लिए सोनिया गांधी ने आठ सदस्यीय समिति का गठन किया था. सूत्रों ने बताया कि किशोर ने सुझाव दिया कि उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा जैसे कुछ राज्यों में कांग्रेस को नए सिरे से अपनी रणनीति बनानी चाहिए और इन प्रदेशों में गठबंधन से परहेज करना चाहिए.

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, अपनी प्रस्तुति में प्रशांत किशोर ने यह भी कहा था कि कांग्रेस को लगभग 370 लोकसभा सीट पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल एवं तमिलनाडु में गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में उतरना चाहिए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.