Top Recommended Stories

IAS अफसर ने रिश्वत मांगी, शख्स ने CBI से संपर्क किया, और रंगे हाथों पकड़वा दिया

आईएएस अफसर ने सिफारिश करने के लिए दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी. जिससे रिश्वत मांगी, उसने सीबीआई से संपर्क किया. सीबीआई ने आईएएस को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. और रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ भी लिया.

Published: January 31, 2022 8:49 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

IAS अफसर ने रिश्वत मांगी, शख्स ने CBI से संपर्क किया, और रंगे हाथों पकड़वा दिया

नई दिल्ली: आईएएस अफसर ने सिफारिश करने के लिए दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी. जिससे रिश्वत मांगी, उसने सीबीआई से संपर्क किया. सीबीआई ने आईएएस को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. और रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ भी लिया. सीबीआई (CBI) ने पंजाब रोडवेज, चंडीगढ़ के एक निदेशक (IAS) को शिकायतकर्ता से दो लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक शिकायत पर निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोप लगाया गया था कि शिकायतकर्ता को महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत किया जाएगा, जिसके लिए जनवरी में एक विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) का गठन किया गया था. आरोपी पैनल का निदेशक था.

Also Read:

आरोपी ने शिकायतकर्ता से महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नति के लिए प्रधान सचिव, परिवहन, पंजाब सरकार को अपने नाम की सिफारिश करने के लिए कथित तौर पर पांच लाख रुपए की रिश्वत की मांग की. बातचीत के बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता से दो लाख रुपए मांगे. उक्त निदेशक, पंजाब रोडवेज, चंडीगढ़ ने कथित रूप से शिकायतकर्ता को कथित रूप से रिश्वत की राशि का भुगतान नहीं करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी.

शिकायतकर्ता ने सीबीआई से संपर्क किया और मामला दर्ज कराया. शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने तुरंत आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई ने मामले की जांच के लिए अपने अधिकारियों की एक टीम बनाई. सीबीआई ने आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने का फैसला किया. इस दौरान सीबीआई ने जाल बिछाकर उक्त निदेशक को रिश्वत मांगते व लेते हुए पकड़ लिया. सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चंडीगढ़ और मोहाली में आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. मामले में आगे की जांच जारी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

Published Date: January 31, 2022 8:49 PM IST