त्यागराज स्टेडियम में 'डॉग वॉक' को लेकर IAS संजीव खिरवार पर बड़ी कार्रवाई, दिल्ली से लद्दाख हुआ ट्रांसफर

त्यागराज स्टेडियम (Thyagraj Stadium) में 'डॉग वॉक' (Dog Walk) को लेकर हुए विवाद में दिल्ली सरकार में रेवेन्यू विभाग के प्रमुख सचिव संजीव खिरवार पर बड़ी कार्रवाई की गई है.

Updated: May 26, 2022 11:17 PM IST

By Parinay Kumar

Thyagraj Stadium
The Home Ministry has also sought a report from Delhi Chief Secretary on the report of misuse of the facilities at Thyagraj Stadium by Sanjay Khirwar and his wife Rinku Dugga. Photo- ANI

त्यागराज स्टेडियम (Thyagraj Stadium) में ‘डॉग वॉक’ (Dog Walk) को लेकर हुए विवाद में दिल्ली सरकार में रेवेन्यू विभाग के प्रमुख सचिव संजीव खिरवार पर बड़ी कार्रवाई की गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने IAS संजीव खिरवार (Sanjeev Khirwar) का तबादला दिल्ली से लद्दाख कर दिया है. वहीं, उनकी पत्नी और IAS अधिकारी रिंकू दुग्गा का ट्रांसफर भी अरुणाचल प्रदेश कर दिया हया है.

राजधानी के सभी स्टेडियम रात बजे तक खुले रहेंगे- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार सुबह घोषणा की कि अब दिल्ली के सभी स्टेडियम और खेल परिसर रात 10 बजे तक खिलाड़ियों के लिए खुले रहेंगे. मुख्यमंत्री का यह फैसला ऐसे वक्त में आया है, जब राजधानी के त्यागराज स्टेडियम (Tyagraj Stadium) में  IAS अधिकारी के अपने कुत्ते के साथ वॉक करने की खबर सुर्खियों में आई. खबर के अनुसार आईएएस अधिकारी की वॉक के लिए खिलाड़ियों, कोच और अन्य सपोर्ट स्टाफ को स्टेडियम से बाहर जाने के लिए कहा जाता था.

Thyagraj stadium

शाम 7 बजे तक ही कर पाते थे प्रक्टिस

मालूम हो कि गुरुवार यानी आज से दिल्ली सरकार द्वारा संचालित त्यागराज स्टेडियम में खिलाड़ी और कोच सामान्यत: शाम 7 बजे के बाद प्रैक्टिस नहीं कर सकते थे. खिलाड़ियों और कोच ने शिकायत दी थी कि पहले स्टेडियम में बेहतर व्यवस्था और पर्याप्त रोशनी के कारण हम शाम 8 से 8.30 बजे तक प्रैक्टिस करते थे, लेकिन अब शाम 7 बजे तक हमें मैदान छोड़ने को कहा जाता है, ताकि अधिकारी अपने कुत्ते को यहां टहला सकें. उन्होंने कहा, इससे हमारी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस की पूरी दिनचर्या बाधित हो गई है.

साल 2010 में बना था स्टेडियम

बता दें  हो कि साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए यह स्टेडियम बनाया गया था. यह खेल परिसर एक बेहतरीन और कई सुविधाओं से लैस स्टेडियम है. यहां राष्ट्रीय और राज्य के एथलीट और फुटबॉल खिलाड़ी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस करते हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Delhi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.