Top Recommended Stories

आईएएस रहे शाह फैसल एक बार फिर सिविल सेवा में लौटेंगे, कहा- मैंने सब कुछ खो दिया, लेकिन...

चर्चित आईएएस अधिकारी एक बार फिर सिविल सेवा में लौटने जा रहे हैं.

Updated: April 28, 2022 4:46 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Shah Faesal
Shah Faesal

श्रीनगर: सिविल सेवा से इस्तीफा देने वाले जम्मू-कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारी शाह फैसल (Shah Faesal) केंद्र द्वारा उनके इस्तीफे को अस्वीकार किए जाने के बाद फिर से काम पर लौटने जा रहे हैं. शाह फैसल ने सेवा से इस्तीफा देने के बाद अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाने का फैसला किया था. उन्होंने पार्टी बनाई भी थी, लेकिन वह जल्दी ही राजनीति से ऊब गए, और अपनी ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

Also Read:

अपनी पार्टी बनाई थी

शाह फैसल ने अपनी पार्टी से जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट में अपना पद छोड़ दिया था और इससे बाहर निकल गए. उन्होंने 4 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट का गठन किया, लेकिन 10 अगस्त, 2020 को राजनीति से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने 2010 की सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें होम कैडर आवंटित किया गया. उन्होंने अपनी सेवा अवधि के दौरान विभिन्न पदों पर कार्य किया है.

जम्मू-कश्मीर कैडर मिलने की संभावना

फैसल ने ट्विटर पर कहा कि उन्हें जम्मू-कश्मीर कैडर मिलने की संभावना है और वह अपनी पूरी क्षमता से लोगों की सेवा करेंगे. बता दें कि शाह फैसल जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं और वह देश आईएएस के तौर पर काफी चर्चित रहे. इसके बाद राजनीति में जाने के फैसले ने सबको चौंका दिया था.

मैंने सब गंवा दिया था

शाह फैसल ने इसकी सूचना ट्विटर पर देते हुए लिखा कि मैंने बहुत सारा कचरा इकठ्ठा कर लिया था. मैंने जो भी बनाया था, सब लगभग खत्म हो गया था. मैंने नौकरी, दोस्त, मान-सम्मान सब गंवा दिया था, लेकिन हिम्मत नहीं हारी. अब एक फिर से नई शुरुआत होने जा रही है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 28, 2022 4:40 PM IST

Updated Date: April 28, 2022 4:46 PM IST