केरल में BJP को जीत मिलने पर मुख्यमंत्री पद संभालने के लिए तैयार रहूंगा: मेट्रोमैन ई श्रीधरन

E Sreedharan, BJP, Kerala, News Updates: 'मेट्रो मैन' के नाम से मशहूर 88 साल के ई श्रीधरन ने कहा- कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य केरल में पार्टी को सत्ता में लाना है

Updated: February 19, 2021 4:14 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

The BJP earlier in the day projected that ‘metro man’ Elattuvalapil Sreedharan will be party’s CM candidate for Kerala assembly elections.
The BJP earlier in the day projected that ‘metro man’ Elattuvalapil Sreedharan will be party’s CM candidate for Kerala assembly elections.

E Sreedharan, BJP, Kerala, Latest News: नई दिल्ली: ‘मेट्रो मैन’ के नाम से मशहूर 88 साल के ई श्रीधरन (E Sreedharan) केरल में बीजेपी (bjp) के साथ अपनी राजनीति की पारी शुरू करने जा रहे हैं. उन्‍होंने कहा, केरल में बीजेपी को विधानसभा चुनाव (Kerala assembly polls) में जीत मिलती है तो वह मुख्यमंत्री (Chief Minister) का पद संभालने के लिए तैयार रहूंगा. अगर पार्टी चाहेगी तो वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और पार्टी कहेगी तो मुख्यमंत्री का पद भी संभाल सकते हैं.

Also Read:

अगले सप्ताह भाजपा में शामिल होकर राजनीति में कदम रखने जा रहे ई श्रीधरन ने शुक्रवार को कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य केरल में पार्टी को सत्ता में लाना है और वह मुख्यमंत्री पद संभालने के लिए तैयार रहेंगे. श्रीधरन ने कहा कि यदि भाजपा को इस साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत मिलती है तो उनका ध्यान बड़े स्तर पर आधारभूत संरचना का विकास करना और राज्य को कर्ज के जाल से निकालना होगा.

‘मेट्रो मैन’ के नाम से मशहूर श्रीधरन ने से कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और पार्टी कहेगी तो मुख्यमंत्री का पद भी संभाल सकते हैं. श्रीधरन (88) ने स्पष्ट कर दिया कि राज्यपाल पद संभालने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह संवैधानिक पद है और कोई शक्ति नहीं है और वह ऐसे पद पर रहकर राज्य के लिए कोई सकारात्मक योगदान नहीं दे पाएंगे.

श्रीधरन ने कहा, ”मेरा मुख्य मकसद बीजेपी को केरल में सत्ता में लाना है. अगर भाजपा केरल में चुनाव जीतती है तो तीन-चार ऐसे क्षेत्र होंगे जिसपर हम ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. इसमें बड़े स्तर पर आधारभूत संरचना का विकास और राज्य में उद्योगों को लाना शामिल है.”

केरल के पोन्नाली में रह रहे श्रीधरन ने फोन पर कि ‘कर्ज के जाल में फंसे’ राज्य की वित्तीय दशा सुधारने के लिए वित्त आयोग का भी गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा, ”आज राज्य कर्ज के जाल में फंसा है. बहुत सारा उधार है. प्रत्येक मलयाली पर आज 1.2 लाख रुपये का कर्ज है. इसका मतलब है कि हम दिवालिया होने की तरफ बढ़ रहे हैं और सरकार अब भी उधार ले रही है. राज्य की वित्तीय हालत सुधारने की जरूरत है और हम इसका समाधान निकालेंगे.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 19, 2021 4:06 PM IST

Updated Date: February 19, 2021 4:14 PM IST