मध्य प्रदेश में Cold Wave का अलर्ट, छत्तीसगढ़ में लुढ़का पारा; दिल्ली वालों को प्रदूषण व सर्दी से मिली राहत
Weather Update Today: उत्तर भारत के कई राज्यों में बर्फीली हवाएं चल रही हैं. इसकी वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. मध्य प्रदेश के सात जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है.

Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में बर्फीली हवाएं चल रही हैं. इसकी वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. मध्य प्रदेश के सात जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने उमरिया, जबलपुर, बालाघाट, सागर, भोपाल, राजगढ, उज्जैन, रतलाम में कोल्ड वेव चलने की संभावना व्यक्त की है. प्रदेश के अधिकतर जिलो में 7 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान पहुंच गया है. सबसे कम न्यूनतम तापमान उमरिया में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, छत्तीसगढ़ में हवा की दिशा बदलने से प्रदेश में पारा लुढ़कने लगा है. उत्तर की ओर से आ रही ठंडी और शुष्क हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है. प्रदेश के कई जिलों के तापमान 10 डिग्री से नीचे है. सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 5.2 डिग्री किया गया दर्ज.
Also Read:
- Weather News: यूपी-बिहार समेत देश के 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट, इन जगहों पर पड़ सकते हैं ओले; जानिए मौसम का ताजा हाल
- Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, इन राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट; जानिए अपने शहर का हाल
- Weather Update: होली से पहले इन राज्यों में हो सकती है बारिश, ओले गिरने की भी संभावना
वहीं, राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड लगभग खत्म हो गई है. फरवरी के आते ही लोगों को ठंड से राहत मिलती नजर आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 24 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आज दिल्ली में आसमान ज्यादातर साफ नजर आएंगे. कल से दिल्ली में तेज हवाओं के चलने का अनुमान है. अगर हम प्रदूषण के स्तर की बात करें तो आज दिल्ली का औसत AQI 197 दर्ज किया गया है. ये AQI का स्तर संतोषजनक श्रेणी में आता है. लंबे समय से खराब हवा में सांस लेते दिल्ली वालों के लिए ये राहत की बात है. फरीदाबाद का AQI 191, गुरुग्राम में 173, गाजियाबाद में 139, ग्रेटर नोएडा में 157 और नोएडा में AQI 120 दर्ज किया गया.
उधर, राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बीते चौबीस घंटे में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान न्यूनतम तापमान चूरू में 3.0 डिग्री तथा चित्तौड़गढ़ में 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है और प्रदेश के सभी संभागों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है. न्यूनतम तापमान करौली में 3.5 डिग्री, भीलवाड़ा और अंता में 4.8 डिग्री, संगरिया में 5.4 डिग्री, डबोक में 6.1 डिग्री, सिरोही में 6.3 डिग्री, फलोदी में 6.4 डिग्री, बीकानेर में 6.6 डिग्री, पिलानी में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
(इनपुट- भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें छत्तीसगढ़ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें