
चीन से खतरे के बीच राफेल में लगेंगी ये खतरनाक मिसाइल, आपात स्थिति में लिया गया फैसला
भारतीय वायु फ्रांस से खरीदे जाने वाली राफेल विमान में हैमर मिसाइल भी लगाने की तैयारी में लगी हुई है.

नई दिल्ली: सीमा पर भारत चीन सीमा विवाद के बीच भारत को जल्द ही राफेल विमान की एक खेप मिलने वाली है. हालांकि भारतीय वायुसेना अब राफेल को और भी खतरनाक बनाने में जुट चुकी है. क्योकि भारतीय वायु फ्रांस से खरीदे जाने वाली राफेल विमान में हैमर मिसाइल भी लगाने की तैयारी में लगी हुई है. इस मिसाइल की खासियत यह है कि यह किसी तरह के टार्गेट को 60-70 किमी के बीच ध्वस्त कर सकता है.
Also Read:
वायुसेना द्वारा इस प्रक्रिया को इमरजेंसी पावर फॉर एक्वीजीशन गिवेन के तहत कर रही है. इस आदेश के अनुसार रक्षा मंत्रालय के डीएसी विभाग द्वारा भारतीय सेना को यह अधिकार दिया गया है कि वह अपातकालीन हालात में 300 करोड़ के तहत हथियार को तुरंत खरीद सकती है.
India to boost Rafale capabilities with HAMMER missiles under emergency order
Read @ANI Story | https://t.co/Xi8aSf2MK7 pic.twitter.com/hhbxMBmj5M — ANI Digital (@ani_digital) July 23, 2020
हैमर मिसाइल के ऑर्डर को लेकर फ्रांस की कंपनी ने भी मंजूरी दे दी है. फ्रांस की कंपनी जल्द ही अब राफेल विमान में हैमर मिसाइल को लगाने की तैयारी में लग चुकी है. इसलिए भारतीय सेना को वह जल्द ही हैमर मिसाइल उपलब्ध करवाएगी. बता दें कि हैमर मिसाइल एक मध्यम दूरी मार करने वाली मिसाइल है. हैमर मिसाइल के राफेल में लैस हो जाने के बाद दुश्मन के बंकरों को आसानी से निशाना बनाया जा सकता है, चाहे वह बंकर कितने ही मजबूत क्यों न हों. इसका इस्तेमाल पहाड़ी इलाको जैसे पूर्वी लद्दाख में आसानी से किया जा सकाता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें