Top Recommended Stories

चीन से खतरे के बीच राफेल में लगेंगी ये खतरनाक मिसाइल, आपात स्थिति में लिया गया फैसला

भारतीय वायु फ्रांस से खरीदे जाने वाली राफेल विमान में हैमर मिसाइल भी लगाने की तैयारी में लगी हुई है.

Updated: July 23, 2020 2:42 PM IST

By Avinash Rai

चीन से खतरे के बीच राफेल में लगेंगी ये खतरनाक मिसाइल, आपात स्थिति में लिया गया फैसला

नई दिल्ली: सीमा पर भारत चीन सीमा विवाद के बीच भारत को जल्द ही राफेल विमान की एक खेप मिलने वाली है. हालांकि भारतीय वायुसेना अब राफेल को और भी खतरनाक बनाने में जुट चुकी है. क्योकि भारतीय वायु फ्रांस से खरीदे जाने वाली राफेल विमान में हैमर मिसाइल भी लगाने की तैयारी में लगी हुई है. इस मिसाइल की खासियत यह है कि यह किसी तरह के टार्गेट को 60-70 किमी के बीच ध्वस्त कर सकता है.

Also Read:

वायुसेना द्वारा इस प्रक्रिया को इमरजेंसी पावर फॉर एक्वीजीशन गिवेन के तहत कर रही है. इस आदेश के अनुसार रक्षा मंत्रालय के डीएसी विभाग द्वारा भारतीय सेना को यह अधिकार दिया गया है कि वह अपातकालीन हालात में 300 करोड़ के तहत हथियार को तुरंत खरीद सकती है.

हैमर मिसाइल के ऑर्डर को लेकर फ्रांस की कंपनी ने भी मंजूरी दे दी है. फ्रांस की कंपनी जल्द ही अब राफेल विमान में हैमर मिसाइल को लगाने की तैयारी में लग चुकी है. इसलिए भारतीय सेना को वह जल्द ही हैमर मिसाइल उपलब्ध करवाएगी. बता दें कि हैमर मिसाइल एक मध्यम दूरी मार करने वाली मिसाइल है. हैमर मिसाइल के राफेल में लैस हो जाने के बाद दुश्मन के बंकरों को आसानी से निशाना बनाया जा सकता है, चाहे वह बंकर कितने ही मजबूत क्यों न हों. इसका इस्तेमाल पहाड़ी इलाको जैसे पूर्वी लद्दाख में आसानी से किया जा सकाता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 23, 2020 2:26 PM IST

Updated Date: July 23, 2020 2:42 PM IST