चीन के व्यापार पर भारत सरकार का एक और दाव, निर्यात होने वाले LED उत्पादों की बढ़ाई गई निगरानी

जांच में पास होने पर ही उत्पादों को कस्टम क्लियरेंस दिया जाएगा. चीन से इंपोर्ट किए जाने वाले वस्तुओं पर लगाम लगाने की दिशा में यह एक सख्त कदम है.

Published: September 18, 2020 12:28 PM IST

By Avinash Rai

चीन के व्यापार पर भारत सरकार का एक और दाव, निर्यात होने वाले LED उत्पादों की बढ़ाई गई निगरानी

नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा विवाद में चीन को भारत की तरफ से एक एक करके कई व्यापारिक झटके चीन को दिए जा चुके हैं. इसी कड़ी में भारत सरकार द्वारा एक और झटका चीन को देने की तैयारी हो चुकी है. अब देश में चीन से आयात किए जाने वाले सभी LED उत्पादों की जांच की जाएगी. जांच में पास होने पर ही उत्पादों को कस्टम क्लियरेंस दिया जाएगा. चीन से इंपोर्ट किए जाने वाले वस्तुओं पर लगाम लगाने की दिशा में यह एक सख्त कदम है.

वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले BIS (Bureau of Indian Standards) ने देश के कई बड़े बंदरगाहों पर आदेश जारी कर कहा है कि चीन से इम्पोर्ट होने वाले LED उत्पादों की जांच की जाए. इसके लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड द्वारा एक सूचना भी जारी की गई है. इस सूचना के तहत भारत में चीन से आयात होने वाले LED उत्पादों की जांच करने को कहा गया है. ़

इस सूचना के मुताबिक चीन से आने वाले सामानों में से किसी भी कंसाइनमेंट को अनियमित तरीके (random) चुनकर उसके नमूनों की जांच की जाएगी. नमूनों को जांच के लिए BIS लैब में भेजा जाएगा. 7 दिन बाद जांच की रिपोर्ट आने के बाद यह देखा जाएगा कि क्या चीन से आने वाले LED उत्पाद भारतीय मापदंडो पर खरे उतरे हैं या नहीं. बता दें कि केवल उन्हीं उत्पादों को कस्टम विभाग की ओर से क्लियरेंस दिया जाएगा, जो भारतीय सुरक्षा के मापदंड़ों पर खरे उतरेंगे. अगर वे उत्पाद इसमें असफल होते हैं, तो ऐसे में उन्हें वापस भेज दिया जाएगा.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.