
India china Border Fight Live Update: LAC पर भारी तैनाती से साथ मौजूद है चीन, आखिर क्या चाहता है बीजिंग?
India china Border Fight Live Update: बीते दिनों पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर भारत और चीन की सेना के बीच हुई झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

India china Border Fight Live Update: बीते दिनों पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर भारत और चीन की सेना के बीच हुई झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. इस बीच चीन की तैयारी को देखकर ऐसा लगता है कि वह एलएसी पर किसी बड़े टकराव की योजना बना रहा है. उसने एलएसी पर 20 हजार से अधिक सैनिक तैनात किए हैं.
Also Read:
- चीन की मदद से भारत को दहलाने की साजिश रच रहा PAK, सोपोर में आतंकियों के स्लीपर्स सेल हुए एक्टिव....
- India-China Faceoff: तवांग में हुई झड़प पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को सुनाई खरी-खरी, ओवैसी बोले-चीन को करारा जवाब दें
- Russia-Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन के बीच क्यों है तनातनी, क्यों बढ़ता जा रहा है तनाव? भारत के विदेश मंत्री ने बताया कारण
इतना ही नहीं उसने एलएसी से करीब 1000 किमी दूर शिनजियांग (Xinjiang) प्रांत में 10 से 12 हजार सैनिकों अलर्ट मोड में रखा है. ये सैनिक अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं और अधिकतम 48 घंटे के भीतर एलएसी पर पहुंच सकते हैं. इनके पास परिवहन के तीव्र साधन हैं.
समाचार एजेंसी एनएनआई ने सरकार के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के हवाले इस बारे में एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें भारतीय सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि हम चीन की सेना की गतिविधियों पर करीबी नजर रख रहे हैं.
सूत्रों ने कहा कि भारत और चीन पिछले 6 सप्ताह से राजनयिक और सैन्य स्तर की बातचीत कर रहे हैं, लेकिन चीन की तरफ से सैनिकों की संख्या और हथियारों की तैनाती में कोई कमी नहीं की गई है.
सूत्रों ने यह भी कहा कि सामान्यतौर पर चीन तिब्बत में अपनी दो डिविजनों की तैनाती करता है लेकिन इस बार उसने वहां भारतीय पोजिशन के करीब तैनाती के लिए दो अतिरिक्त डिविजनों को बुलाया है.
चीन की इस तैयारी के मद्देनजर भारतीय सेना ने भी सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है. भारत ने भी पूर्वी लद्दाख सेक्टर के लिए कम से कम दो डिविजनों को बुला लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें