
India Covid-19 Update: देश में गिरने लगा कोरोना का ग्राफ! आज 11.66 हजार कम मरीज मिले
India Covid-19 Update: देश में आज भले ही 1.68 लाख नए संक्रमितों की पुष्टि हुई हो, मगर अच्छी बात ये है कि ये संख्या एक दिन पहले सोमवार के आंकड़े से कम है. सोमवार को देश कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले सामने आए थे, जो करीब 204 दिनों में सबसे अधिक संख्या थी.

India Covid-19 Update: भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों के लगातार उछाल के बाद आज मंगलवार को इसमें गिरावट देखने को मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज 11 जनवरी को बताया कि देश में पिछले चौबीस घंटे में 1,68,063 नए संक्रमित मिले हैं. इतने ही समय में 277 मरीजों की मौत हो गई. मंत्रालय ने बताया कि पिछले एक दिन में संक्रमण से 69,959 मरीज ठीक भी हुए हैं. नए मामलों के साथ अब देशभर में एक्टिव केस बढ़कर 8,21,446 है और पॉजिटिविटी रेट 10.64 फीसदी है. 100 लोगों की टेस्टिंग पर मिले कुल मरीजों की संख्या को पॉजिटिविटी रेट माना जाता है.
Also Read:
- BF.7 Variant: चीन में तबाही मचाने वाला Omicron वेरिएंट BF.7 कितना है घातक, क्या हैं इसके लक्षण? जानें सबकुछ
- Delhi Corona Update: कोविड के बढ़ते खतरों के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज बुलाई अहम बैठक
- चीन में कोरोना मामलों में उछाल के बाद भारत में हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू
बहुत दिनों बाद घटी संक्रमितों की संख्या
देश में आज भले ही 1.68 लाख नए संक्रमितों की पुष्टि हुई हो, मगर अच्छी बात ये है कि ये संख्या एक दिन पहले सोमवार के आंकड़े से कम है. सोमवार को देश कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले सामने आए थे, जो करीब 204 दिनों में सबसे अधिक संख्या थी. आकड़ों के मुताबिक देश में सोमवार के आंकड़े से आज 11,660 कम संक्रमितों की पुष्टि हुई है. हालांकि मृतकों की संक्या में 100 से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,461 हो गई है.
COVID-19 | India reports 1,68,063 fresh cases, 69,959 recoveries & 277 deaths in the last 24 hours
Active case tally reaches 8,21,446. Daily positivity rate (10.64%) Omicron case tally at 4,461 pic.twitter.com/ikKRh2Xh6G — ANI (@ANI) January 11, 2022
विश्व में कोविड के मामले में 31 करोड़ के करीब
दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 30.99 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 54.9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 9.44 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं. मंगलवार सुबह अपने नए अपडेट में यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 30,99,97,915, 54,94,246 और 9,44,29,73,033 हो गई है.
कोरोना से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 6,14,57,928 और 8,39,451 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 3.5 करोड़ से ज्यादा मामले हैं और 483,936 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 2,25,29,183 मामले हैं जबकि 6,20,251 लोगों की मौत हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें