
India Covid-19 Update: भारत में पूरी तरह 'नियंत्रित' हुआ कोरोना, आज सिर्फ 1233 केस मिले
India Covid-19 Update: आज बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय ने बताया कि देश में एक्टिव केस अब सिर्फ 14,704 बचे हैं और पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 0.20 फीसदी पर आ गया है.

India Covid-19 Update: दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस महामारी (Covid-19 Pandemic in India) जहां एक बार फिर फैलने लगी है, वहीं भारत ने संक्रमण पर लगभग पूरी तरह काबू पा लिया है. देश में आज सिर्फ 1,233 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई और इतने में ही समय में 31 लोगों की मौत हो गई. आज बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय ने ये जानकारी दी. इसने बताया कि देश में एक्टिव केस अब सिर्फ 14,704 बचे हैं और पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 0.20 फीसदी पर आ गया है.
Also Read:
कल मिले थे 1259 केस
मंत्रालय के मुताबिक अबतक 4,24,87,410 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 5,21,101 लोगों को संक्रमण से जान गंवानी पड़ी है. इसी तरह 1,83,82,41,743 टीके की खुराद दी जा चुकी हैं. बीते चौबीस घंटे में 26,34,080 लोगों का टीकाकरण हुआ है. मालूम हो कि बीते मंगलवार को देश में 1,259 नए संक्रमित मिलेग और 35 लोगों की मौत हो गई. इसी समय पर देश में एक्टिव केस 15,378 थे जो अब 14,704 हैं.
India reports 1,233 new COVID19 cases and 31 deaths in the last 24 hours; Active cases 14,704
Daily positivity rate (0.20%) pic.twitter.com/kyTXMA1T8T — ANI (@ANI) March 30, 2022
कोविड के वैश्विक मामले में बढ़कर 48.49 करोड़ हुए
मालूम हो कि दुनिया के कई देशों में संक्रमण अभी भी फैल रहा है, जिसके बाद संक्रमण के वैश्विक मामले बढ़कर 48.49 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अबतक कुल 61.3 लाख से अधिक मौतें हुई हैं, जबकि 10.90 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है. ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा की. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बुधवार सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले 484,949,584, मरने वालों की संख्या 6,132,345 और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर 10,903,315,392 हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें