Top Recommended Stories

भारत में कोरोना वायरस ने फिर पकड़ी रफ्तार, 17 फीसदी तक बढ़े नए केस | स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया अहम अपडेट

देश में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण के मामलों में खूब उछाल आया है.

Published: April 27, 2022 10:13 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

Covid-19

भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है और पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण के नए मामलों में 17 फीसदी का उछाल आया है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज बुधवार को ये जानकारी दी. इसने बताया कि देश में एक दिन के भीतर 2,927 नए मामलों की पुष्टि हुई है. ये संख्या बुधवार को 2,483 थी.

Also Read:

4,30,65,96 पर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

इसके साथ ही अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा 4,30,65,96 पर जा पहुंचा है. इनमें 16,279 एक्टिव केस हैं. मंत्रालय के मुताबिक बीते चौबीस घंटे में 2,252 लोग ठीक भी हुए हैं और 4,25,25,563 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. भारत में कोविड रिकवरी रेट अभी 98.75 फीसदी पर बना हुआ है.

दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना केस

रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन में कोविड-19 से 32 लोगों की मौत हुई है और देश में अभी तक संक्रमण से 5,23,654 लोगों की जान जा चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1,204 नए मामलों की पुष्टि हुई और संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई. दिल्ली में इसी के साथ कोविड पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.64 फीसदी पर पहुंच गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 27 अप्रैल सुबह आठ बजे तक देशभर में 1,88,19,40,971 टीके की खुराक दी जा चुकी हैं. जिनमें 21 लाख से ज्यादा खुराक पिछले चौबीस घंटे में दी गईं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 10:13 AM IST