By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
COVID-19 संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा देश में एक करोड़ के पार, 20 हजार से ज्यादा नए केस
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण कुल मामले 1,03,95,278 हो गए हैं, जब स्ट्रेन के संकट के बावजूद सिर्फ एक्टिव मरीजों की संख्या 2,28,083 रह गई है

COVID-19, India, Death toll, new coronavirus, new strain: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 20,346 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,95,278 हो गए. वहीं, एक करोड़ से अधिक लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,00,16,859 लोगों के COVID-19 संक्रमण से मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.36 प्रतिशत हो गई. वहीं, अभी 2,28,083 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.
Also Read:
- Tipu Sultans gun: लंदन में रखी टीपू सुल्तान की 20 करोड़ रुपए से अधिक की ये दुर्लभ बंदूक, UK Govt ने दिया ये बड़ा अपडेट
- GT vs MI क्वालिफायर: नेट गेंदबाज से गुजरात टाइटन्स के नायक तक; पढ़ें- मोहित शर्मा की कभी हार ना मानने की कहानी
- GT vs MI, IPL 2023: मोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को रुलाए 'खून के आंसू'; गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार फाइनल में
Trending Now
Total COVID19 recoveries in India have crossed the 1 crore mark (10,016,859). In the past 24 hours, 19,587 patients have recovered. The national recovery rate has further grown to 96.36 per cent, becoming the highest in the world: Government of India
— ANI (@ANI) January 7, 2021
अब तक एक्टिव केस ,28,083, कुल रिकवरी की संख्या 1,00,16,859
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह 8:00 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 222 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,50,336 हो गई. बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20,346 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,03,95,278 हुई. 222 नई मौतों के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,50,336 हो गया है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,28,083 हैं और कुल रिकवरी की संख्या 1,00,16,859 मरीजोंं की हो चुकी है.
India reports 20,346 new COVID-19 cases, 19,587 discharges, and 222 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,03,95,278 Active cases: 2,28,083 Total discharges: 1,00,16,859 Death toll: 1,50,336 pic.twitter.com/6tTfdMLKlB — ANI (@ANI) January 7, 2021
अहमदाबाद में न्यू स्ट्रेन से संक्रमित 4 सभी मरीज ठीक
वहीं, गुजरात से एक अच्छी खबर सामने आई है. अहमदाबाद में कोरोना वायरस के न्यू स्ट्रेन से संक्रमित 4 सभी मरीज ठीक हो गए हैं. इसके बाद आज गुरुवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. ये मरीज ब्रिटेन से आए थे, जिनका पता आरटीपीसीआर टेस्ट से पता चला है. इन सभी को एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहना होगा. अभी नए स्ट्रेन के मरीजों 6 मरीजों की रिपोर्ट आना है.
रीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.36 प्रतिशत हो गई
आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,00,16,859 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.36 प्रतिशत हो गई. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में लगातार 17 दिनों से कोविड-19 के मामले तीन लाख से कम है. वहीं, देश में 6 जनवरी तक 17 करोड़ 84 लाख, 995 कुल नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है.अभी 2,28,083 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.19 प्रतिशत है.
ऐसे बढ़े थे कोरोना के मामले
– भारत में 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख
– 23 अगस्त को 30 लाख
– 5 सितंबर को 40 लाख
– 16 सितंबर को 50 लाख
– 28 सितम्बर को 60 लाख
– 11 अक्टूबर को 70 लाख
– 29 अक्टूबर को 80 लाख
– 20 नवंबर को 90 लाख
– 19 दिसंबर को एक को एक करोड़ के पार चले गए थे.
राज्यवाल आंकड़े
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 222 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 66, केरल के 25, पश्चिम बंगाल के 22 और दिल्ली के 16 लोग थे.मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से अभी तक 1,50,336 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 49,825, तमिलनाडु के 12,188, कर्नाटक के 12,124, दिल्ली के 10,625, पश्चिम बंगाल के 9,863, उत्तर प्रदेश के 8,441, आंध्र प्रदेश के 7,125 और पंजाब के 5,412 लोग थे.
70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.
17,84,00,995 नमूनों की कोविड-19 जांच
मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है. भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 6 जनवरी तक कुल 17,84,00,995 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 9,37,590 नमूनों की जांच बुधवार को की गई.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें