Top Recommended Stories

भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट , पिछले 24 घंटे में 2483 नए मामले दर्ज, एक्टिव केस भी हुए कम

भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है, देश में पिछले 24 घंटे में 2483 नए मामले दर्ज किए गए हैं जोकि कल के मामलों से 2 फीसदी कम हैं. कई राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है.

Published: April 26, 2022 10:45 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nitesh Srivastava

BREAKING: Mask Mandates Return in Crowded Places Across India Amid Rising COVID Cases in China
BREAKING: Mask Mandates Return in Crowded Places Across India Amid Rising COVID Cases in China

भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है, देश में पिछले 24 घंटे में 2483 नए मामले दर्ज किए गए हैं जोकि कल के मामलों से 2 फीसदी कम हैं. इसी के साथ देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 15,636 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, असम में संक्रमण से मौत के मामलों के पुन:मिलान के बाद 1,347 मामले और केरल में मौत के 47 मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,622 हो गई है.

Also Read:

मंत्रालय ने बताया कि असम ने संक्रमण से मौत के मामलों का पुन: मिलान किया गया, जिससे मौजूदा आंकड़ों में बदलाव आया है. अन्यथा राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया. केरल में भी पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया, यह 47 मामले भी आंकड़ों के पुन:मिलान के बाद सामने आए.

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 15 हजार 636 हो गई, जो कुल मामलों का 0.04 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 886 की कमी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 फीसदी है. संक्रमण की दैनिक दर 0.55 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.58 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4 करोड़ 25 लाख 23 हजार 311 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 187.95 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 10:45 AM IST