
Covid-19 Update: पिछले 24 घंटे में 1685 नए मामले आए, 83 की मौत, एक्टिव केस भी हुए कम
Covid-19 Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1685 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में संक्रमितों हो चुके लोगों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़, 30 लाख, 16 हजार, 372 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी अपडेटिड आंकड़ों के अनुसार देश में गुरुवार के दिन 2499 लोगों ने कोरोना महामारी का मात दी.

Covid-19 Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 1685 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में संक्रमितों हो चुके लोगों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़, 30 लाख, 16 हजार, 372 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा शुक्रवार सुबह जारी अपडेटिड आंकड़ों के अनुसार देश में गुरुवार के दिन 2499 लोगों ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का मात दी. इसी के साथ कोरोना महामारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा 4 करोड़, 24 लाख, 78 हजार, 87 हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के चलते 83 लोगों की जान चली गई, इस तरह से देश में कोरोना महामारी के चलते जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़कर 5 लाख, 16 हजार, 755 हो गई है.
Also Read:
- कोरोना को लेकर WHO ने दी अच्छी खबर, कहा- 'अब यह ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं लेकिन...'
- Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना से आज फिर 7 मरीजों की गई जान, हजार से ज्यादा नए केस आए सामने
- Delhi Corona Update: दो दिन की राहत के बाद फिर डराने लगा कोरोना, बीते 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत, हजार से ज्यादा नए केस
देश में अब एक्टिव केस घटकर 21 हजार, 530 रह गए हैं. को कुल मामलों के 0.05 फीसद हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में भी 815 की कमी आई है. देश में इस समय डेली पॉजिटिविटी रेट 0.24 फीसद पर है. मामले लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद यह समय हथियार डालने का नहीं है. पहले की तरह ही सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing), मास्क और नियमित तौर पर हाथ धोने के नियमों का पालन करें.
देश में डेल्टाक्रोन (DeltaCron) के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. माना जा रहा है कि डेल्टाक्रोन की वजह से देश में चौथी लहर भी आ सकती है. ऐसे में आपकी सतर्कता ही आपको इस महामारी से बचा सकती है. जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाएं और कोरोना से जुड़े सभी नियमों का पालन करें.
देश में अब तक 78व करोड़ से ज्यादा लोगों के नमूनों की कोविड संबंधझी जांच की जा चुकी है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 182 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. उल्लेखनीय है कि देश में 19 दिसंबर 2020 को संक्रमितों की संख्या एक करोड़ के पार चली गई थी. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.
(इनपुट – एजेंसियां)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें