
Covid-19: कोरोना के नए मामलों में गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 2.09 लाख नए केस
कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 2 लाख 9 हजार 918 नए मामले दर्ज किए गए.

कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 2 लाख 9 हजार 918 नए मामले दर्ज किए गए. जोकि रविवार को आए नए मामलों के मुकाबले 10 फीसदी कम हैं. इस अवधि में 2 लाख 62 हजार 628 मरीज रिकवर होने में कामयाब रहे हैं, वहीं 959 मरीजों की मौत हुई है. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस वक्त 18 लाख 31 हजार 268 मरीज सक्रिय अवस्था में हैं यानी कि इनका इलाज या तो अस्पताल में चल रहा है या फिर डॉक्टरों के दिशा निर्देशों पर यह होम आइसोलेशन में हैं.
Also Read:
- प्रेगनेंसी में कोविड से संक्रमित हुई मां के बच्चे में मोटापे का खतरा ज्यादा, जानें क्या कहता है अध्ययन
- देश में फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, दिल्ली-महाराष्ट्र में बढ़ी टेंशन; केजरीवाल सरकार ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
- Delhi में कोरोना से फिर पकड़ी रफ्तार, सितंबर के बाद पहली बार 24 घंटे में 300 नए केस, पॉजिटिविटी दर 14% के करीब
इधर टीकाकरण को भी रफ्तार दी जा रही है, देश में अब तक 166 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है. वहीं अगर कुल आंकड़ों की बात करें तो अब तक कुल 4 करोड़ 13 लाख 2 हजार 440 लोग इस वायरस के अलग अलग वैरियंट से संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से 3 करोड़ 89 लाख 76 हजार 122 लोग अब ठीक ठीक हो चुके हैं. मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 95 हजार 50 हो गई है.
कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि
दुनिया भर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 37.43 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 56.6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 9.96 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ हैं. ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा की है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार सुबह अपने नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 374,317,243, 5,662,700 और 9,964,996,439 हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें