Coronavirus in India: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2.82 लाख नए केस, कल से 18 फीसदी ज्यादा

Coronavirus in India: मंगलवार को कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट के बाद बुधवार को एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिला है.

Updated: January 19, 2022 10:15 AM IST

By Nitesh Srivastava

Coronavirus latest Update
महाराष्ट्र कई देशों से आगे

Coronavirus in India: मंगलवार को कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट के बाद बुधवार को एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिला है. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) 2 लाख 82 हजार 970 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह मंगलवार को आए नए केस से 44 हजार 952 ज्यादा है. कल कोरोना वायरस के 2,38,018 मामले आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 1 लाख 88 हजार 157 लोग संक्रमण मुक्त होने में कामयाब रहे हैं, तो वहीं इस अवधि में 441 लोगों की मौत हुई है.

Also Read:

मौजूदा स्थिति में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 18 लाख 31 हजार हो गई है. वहीं ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या 8961 हो गई है. महामारी के खिलाफ जारी जंग में वैक्सीनेशन अभियान को और तेज कर दिया गया है, देश में 158 करोड़ से ज्यादा कोरोना रोधी डोज लगाई जा चुकी हैं. वहीं अगर कुल रिकवरी और मृतकों की संख्या की बात करें तो इस खतरनाक वायरस के कारण अब तक 4 लाख 87 हजार 202 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 3 करोड़ 55 लाख 83 हजार 39 लोग इस वायरस के संक्रमण से मुक्त होने में कामयाब रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15-18 वर्ष की आयु के 50 प्रतिशत किशोरों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दिए जाने को एक प्रोत्साहित करने वाली खबर बताया और बुधवार को कहा कि देश को टीकाकरण की इस रफ्तार को बनाए रखना है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि भारत ने 15-18 वर्ष की आयु के 50 प्रतिशत किशोरों को कोविड टीके की पहली खुराक दे दी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 19, 2022 9:48 AM IST

Updated Date: January 19, 2022 10:15 AM IST