
Nagpur-Bilaspur Vande Bharat : देश की छठवीं वन्दे भारत एक्सप्रेस आज से शुरू, स्टॉपेज से लेकर किराया तक जानें सब कुछ
Nagpur-Bilaspur Vande Bharat : गाड़ी संख्या 20825/20826 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन दोनों छोर से संचालित की जाएगी.

Nagpur-Bilaspur Vande Bharat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नागपुर–बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कर दिया. गाड़ी संख्या 20825/20826 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन दोनों छोर से संचालित की जाएगी. इस ट्रेन के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव एवं गोंदिया स्टेशनों में स्टॉपेज दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार, नागपुर से बिलासपुर जाने वाली पहली उद्घाटन विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागपुर से आज सुबह 9.30 बजे झंडी दिखाकर रवाना किया. ट्रेन में 16 कोच हैं जिनमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूदटव चेयर कार शामिल हैं. ये मध्य भारत की पहली और देश की छठवीं वन्दे भारत ट्रेन है.
Also Read:
Maharashtra | At Nagpur Railway station, Prime Minister Narendra Modi will flag off Vande Bharat Express that will run between Nagpur and Bilaspur, today pic.twitter.com/HeyvufCmI6
— ANI (@ANI) December 11, 2022
कितना होगा किराया
बिलासपुर से नागपुर के लिए एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1540 रुपए तय किया गया है, जबकि चेयर कार का किराया 775 रुपए तय किया गया है. बिलासपुर से रायपुर के बीच एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 890 और चेयर कार का किराया 455 रुपए है. यह किराया टैक्स के साथ है. कैटरिंग चार्ज अलग से लगेगा. यह यात्री की इच्छा पर निर्भर है.
पीए मोदी नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखेंगे. वह नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले ‘समृद्धि महामार्ग’ के पहले चरण का उद्घाटन करने के साथ ही नागपुर के मिहान क्षेत्र में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएमओ के अनुसार, विदर्भ में एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.
क्या है पूरा कार्यक्रम
संभावित यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री रविवार सुबह 9.40 बजे नयी दिल्ली से नागपुर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगे और फिर शहर के रेलवे स्टेशन जाएंगे, जहां वह वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। कार्यक्रम के अनुसार, गोवा रवाना होने से पहले मोदी दिन में शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है, जिसके तहत लगभग 4,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्वरित प्रतिक्रिया दल, दंगा नियंत्रण पुलिस और होमगार्ड के जवान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में इन पुलिसकर्मियों की सहायता करेंगे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें