Top Recommended Stories

Helina and Dhruvastra: भारत ने टैंक रोधी गाइडेड मिसाइलों Helina, ध्रुवास्त्र का सफल परीक्षण किया

रक्षा मंत्रालय ने इन मिसाइलों को विश्व में सबसे उन्नत टैंक रोधी हथियारों में से एक बताया.

Published: February 19, 2021 9:33 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Amit Kumar

Joint User Trials for Helina (Army Version) and Dhruvastra (Air Force Version) Missile Systems designed and developed by DRDO were carried out from Advanced Light Helicopter (ALH) platform in desert ranges. (Photo: DRDO Twitter)
Joint User Trials for Helina (Army Version) and Dhruvastra (Air Force Version) Missile Systems designed and developed by DRDO were carried out from Advanced Light Helicopter (ALH) platform in desert ranges. (Photo: DRDO Twitter)

नई दिल्ली: भारत ने स्वदेश में विकसित टैंक रोधी गाइडेड मिसाइल प्रणालियों ‘हेलिना’ और ‘ध्रुवास्त्र’ का शुक्रवार को सफल परीक्षण किया. इसके साथ ही इन मिसाइलों के क्रमशः थल सेना और वायु सेना में शामिल किए जाने का रास्ता साफ हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Also Read:

रक्षा मंत्रालय ने इन मिसाइलों को विश्व में सबसे उन्नत टैंक रोधी हथियारों में से एक बताया. इन मिसाइलों का राजस्थान के पोखरण रेगिस्तान में परीक्षण किया गया. मंत्रालय ने कहा कि यह प्रणाली सभी मौसम में और दिन या रात में लक्ष्य साधने में सक्षम है और इससे टैंकों को निशाना बनाया जा सकता है.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि न्यूनतम और अधिकतम रेंज में मिसाइलों की क्षमताओं के मूल्यांकन के लिए पांच मिशन संचालित किए गए. मिसाइल प्रणालियों को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है .

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इन उपलब्धियों के लिए डीआरडीओ, सेना और वायु सेना को बधाई दी. डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ जी सतीश रेड्डी ने भी सफल परीक्षणों में शामिल टीमों के प्रयासों की सराहना की.

(इनपुट भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 19, 2021 9:33 PM IST