
भारत के राजदूत बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 के उद्घाटन और समापन समारोह का बहिष्कार करेंगे: विदेश मंत्रालय
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा पीएलए के गलवान घाटी के कमांडर को शीतकालीन ओलंपिक मशाल देकर चीन द्वारा सम्मानित किए जाने पर कहा कि यह अफसोस की बात है कि चीन ने ओलंपिक जैसे आयोजन का राजनीतिकरण करना चुना है

India, China, Beijing Winter Olympics 2022, Olympics, Galwan, MEA: भारत (India) चीन (China) में कल शुक्रवार यानि 4 फरवरी से शुरू हो रहे बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक (Beijing Winter Olympics 2022) के उद्घाटन या समापन समारोह का बहिष्कार करेगा. भारत ने आज बृहस्पतिवार को घोषणा की है कि गलवान घाटी संघर्ष में शामिल एक सैन्य कमांडर को ओलंपिक मशाल वाहक के रूप में सम्मानित करने को लेकर बीजिंग में भारतीय दूतावास के प्रभारी चीन की राजधानी में होने वाले 2022 शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में शामिल नहीं होंगे.
Also Read:
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा पीएलए के गलवान घाटी के कमांडर को शीतकालीन ओलंपिक मशाल देकर चीन द्वारा सम्मानित किए जाने पर कहा कि यह अफसोस की बात है कि चीन ने ओलंपिक जैसे आयोजन का राजनीतिकरण करना चुना है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सैन्य कमांडर को इस तरह से सम्मानित करने के चीन के कदम को अफसोसनाक करार दिया. बागची ने सप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि बीजिंग में भारतीय दूतावास के प्रभारी बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में शामिल नहीं होंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, बीजिंग दूतावास में भारत के प्रभारी उप राजदूत बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में शामिल नहीं होंगे.
Regrettable that China has chosen to politicise the Olympics. The Indian envoy will not attend the opening or closing ceremony of the Beijing Winter Olympics: MEA on reports of China making Galwan soldier torchbearer pic.twitter.com/AdtDVk3aSv
— ANI (@ANI) February 3, 2022
पीएलए के गलवान घाटी के कमांडर को शीतकालीन ओलंपिक मशाल देकर चीन द्वारा सम्मानित किए जाने के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा,”हमने इस मुद्दे पर रिपोर्ट देखी है. यह अफसोस की बात है कि चीन ने ओलंपिक जैसे आयोजन का राजनीतिकरण करना चुना.”
चीन द्वारा गलवान सैनिक को मशालवाहक बनाने की खबरों पर विदेश मंत्रालय ने कहा, चीन ने ओलंपिक का राजनीतिकरण करना चुना है. बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में भारतीय दूत शामिल नहीं होंगे.
विदेश मंत्रालय ने चीनी पीएलए द्वारा अरुणाचल प्रदेश के लड़के को प्रताड़ित करने पर कहा, “भारत ने इस मुद्दे को चीनी पक्ष के साथ उठाया है.” चीनी पीएलए ने 27 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश के वाचा दमाई में अरुणाचल प्रदेश के युवा लड़के को भारतीय सेना को सौंप दिया.
DD Sports channel will not telecast live the Opening and Closing ceremonies of the Winter Olympics being held in Beijing: CEO Prasar Bharati, Shashi Shekhar Vempati pic.twitter.com/JTXHYyR7nB
— ANI (@ANI) February 3, 2022
डीडी स्पोर्ट्स चैनल बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह का सीधा प्रसारण नहीं करेगा
भारतीय विदेश मंत्रालय के बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में भारत के राजदूत के शामिल नहीं होने के बयान के बाद प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पति ने कहा, डीडी स्पोर्ट्स चैनल बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह का सीधा प्रसारण नहीं करेगा.
गलवान घाटी में 15 जून 2020 को संघर्ष में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे
गौरतलब है कि गलवान घाटी में 15 जून 2020 को संघर्ष में शामिल पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के रजिमेंट कमांडर को बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक के मशाल वाहक के रूप में चुना है. बता दें कि 15 जून 2020 को गलवान घाटी में संघर्ष के बाद पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद बढ़ गया था.इस संघर्ष में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे. पिछले वर्ष फरवरी में चीन ने आधिकारिक रूप से स्वीकार किया कि उसके पांच सैन्य अधिकारी एवं जवान शहीद हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें