Top Recommended Stories

भारत के राजदूत बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 के उद्घाटन और समापन समारोह का बहिष्‍कार करेंगे: विदेश मंत्रालय

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा पीएलए के गलवान घाटी के कमांडर को शीतकालीन ओलंपिक मशाल देकर चीन द्वारा सम्मानित किए जाने पर कहा कि यह अफसोस की बात है कि चीन ने ओलंपिक जैसे आयोजन का राजनीतिकरण करना चुना है

Published: February 3, 2022 6:12 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

India, China, Beijing Winter Olympics 2022, Olympics, Galwan, MEA,
Twenty Indian Army personnel laid down their lives in the Galwan clashes that marked the most serious military conflicts between India and China in decades.

 India, China, Beijing Winter Olympics 2022, Olympics, Galwan, MEA: भारत (India) चीन (China) में कल शुक्रवार यानि 4 फरवरी से शुरू हो रहे बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक (Beijing Winter Olympics 2022) के उद्घाटन या समापन समारोह का बहिष्‍कार करेगा. भारत ने आज बृहस्पतिवार को घोषणा की है कि गलवान घाटी संघर्ष में शामिल एक सैन्य कमांडर को ओलंपिक मशाल वाहक के रूप में सम्मानित करने को लेकर बीजिंग में भारतीय दूतावास के प्रभारी चीन की राजधानी में होने वाले 2022 शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में शामिल नहीं होंगे.

Also Read:

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा पीएलए के गलवान घाटी के कमांडर को शीतकालीन ओलंपिक मशाल देकर चीन द्वारा सम्मानित किए जाने पर कहा कि यह अफसोस की बात है कि चीन ने ओलंपिक जैसे आयोजन का राजनीतिकरण करना चुना है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सैन्य कमांडर को इस तरह से सम्मानित करने के चीन के कदम को अफसोसनाक करार दिया. बागची ने सप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि बीजिंग में भारतीय दूतावास के प्रभारी बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में शामिल नहीं होंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा, बीजिंग दूतावास में भारत के प्रभारी उप राजदूत बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में शामिल नहीं होंगे.

पीएलए के गलवान घाटी के कमांडर को शीतकालीन ओलंपिक मशाल देकर चीन द्वारा सम्मानित किए जाने के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा,”हमने इस मुद्दे पर रिपोर्ट देखी है. यह अफसोस की बात है कि चीन ने ओलंपिक जैसे आयोजन का राजनीतिकरण करना चुना.”

चीन द्वारा गलवान सैनिक को मशालवाहक बनाने की खबरों पर विदेश मंत्रालय ने कहा, चीन ने ओलंपिक का राजनीतिकरण करना चुना है. बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में भारतीय दूत शामिल नहीं होंगे.

विदेश मंत्रालय ने चीनी पीएलए द्वारा अरुणाचल प्रदेश के लड़के को प्रताड़ित करने पर कहा, “भारत ने इस मुद्दे को चीनी पक्ष के साथ उठाया है.” चीनी पीएलए ने 27 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश के वाचा दमाई में अरुणाचल प्रदेश के युवा लड़के को भारतीय सेना को सौंप दिया.

डीडी स्पोर्ट्स चैनल बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह का सीधा प्रसारण नहीं करेगा

भारतीय विदेश मंत्रालय के बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में भारत के राजदूत के शाम‍िल नहीं होने के बयान के बाद प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पति ने कहा, डीडी स्पोर्ट्स चैनल बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह का सीधा प्रसारण नहीं करेगा.

गलवान घाटी में 15 जून 2020 को संघर्ष में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे

गौरतलब है कि गलवान घाटी में 15 जून 2020 को संघर्ष में शामिल पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के रजिमेंट कमांडर को बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक के मशाल वाहक के रूप में चुना है. बता दें कि 15 जून 2020 को गलवान घाटी में संघर्ष के बाद पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद बढ़ गया था.इस संघर्ष में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे. पिछले वर्ष फरवरी में चीन ने आधिकारिक रूप से स्वीकार किया कि उसके पांच सैन्य अधिकारी एवं जवान शहीद हुए थे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 3, 2022 6:12 PM IST