
Railway full Refund Due to Kisan Agitation: Farmers Protest के चलते छूट गई है ट्रेन, रेलवे देगा फुल रिफंड, ऐसे करें अप्लाई
Railway full refund Due to Kisan Agitation: दरअसल, किसानों के बड़े पैमाने पर दिल्ली की सड़कों पर उतरने के चलते कई रास्ते बंद हो गए.

Railway full Refund Due to Kisan Agitation: कृषि कानून बिल (New Farm Laws) के खिलाफ किसानों को गु्स्सा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. दिल्ली में आज किसानों ने ट्रैक्टर रैली (Kisan Tractor Parade) निकाली, लेकिन इस दौरान दिल्ली और बॉर्डर इलाकों में किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर बवाल हो गया. जिसमें कई किसान और कई पुलिसकर्मी घायल हो गई. इस टकराव के चलते लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बाधित कर दी गई. वहीं, किसानों के सड़क पर उतरने के बाद हुए बवाल के चलते कई यात्रियों की ट्रेन भी छूट गई. यानी जो लोग भारतीय रेल (Indian Railways) के जरिये अपने गंतव्यों तक सफर करने वाले थे, उनकी ट्रेन भी छूट गई.
Also Read:
- IRCTC के इस टूर पैकेज से काशी विश्वनाथ से पशुपतिनाथ तक की यात्रा करिये
- IRCTC के इस टूर पैकेज से घूमिये अयोध्या से नेपाल, भगवान श्रीराम से जुड़े पवित्र स्थलों के करिये दर्शन
- Surekha Yadav: वंदे भारत ट्रेन चलाने वाली पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव की पीएम मोदी ने की तारीफ, बोले- अमृत काल में साकार होंगी देश की आकांक्षाएं
दरअसल, किसानों के बड़े पैमाने पर दिल्ली की सड़कों पर उतरने के चलते कई रास्ते बंद हो गए. जिसके चलते लोग दिल्ली में रेलवे स्टेशनों तक नहीं पहुंच सके. ऐसे में नॉदर्न रेलवे ने ऐसे लोग जो किसान आंदोलन के चलते स्टेशन तक नहीं पहुंच सके या जिनकी ट्रेन छूट गई है, उन्हें उनकी टिकटों का फुल रिफंड देने का फैसला लिया है. यानी अगर, आप भी उन लोगों में से एक हैं, जिनकी इस किसान आंदोलन के चलते ट्रेन छूट गई है तो भारतीय रेलवे आपको आपकी टिकट का पूरा रिफंड देगी.
उत्तर रेलवे (Northern Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि, दिल्ली-एनसीआर में किसानों के प्रदर्शन के चलते बड़े पैमाने पर कई रास्ते बंद रहे. ऐसे में वे लोग जो रेलवे स्टेशन तक नहीं पहुंच पाए या फिर जिनकी ट्रेन छूट गई. उन्हें उनकी टिकट का पूरा रिफंड दिया जाएगा. उत्तर रेलवे ने यात्रियों कि चिंता को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है.
कैसे मिलेगा रिफंड
जिन लोगों की ट्रेन दिल्ली क्षेत्र से किसान प्रदर्शन के चलते छूट गई है, उन्हें टिकट के रिफंड के लिए टीडीआर और ई-टिकट के लिए ई-टीडीआर भरना पड़ेगा, जिसके जरिए आप अपनी टिकट का पूरा रिफंड पा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें