Top Recommended Stories

Indian Railway: इन ट्रेनों में अब जेनेरल टिकट से भी कर सकेंगे यात्रा, रेलवे ने जारी की सौ से ज्यादा गाड़ियों की सूची, देखें पूरी लिस्ट

रेलवे ने ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है. अब सौ से ज्पादा ट्रेनों में यात्री जेनरल टिकट से भी यात्रा कर सकेंगे. रेलवे ने इन ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. देखें पूरी लिस्ट....

Updated: April 27, 2022 4:20 PM IST

By Kajal Kumari

Indian Railways special trains
Indian Railways special trains

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. रेलवे ने लंबी दूरी वाली सैकड़ों ट्रेनों के जनरल डिब्बों को अनारक्षित कोच बनाने का फैसला लिया है और इसके लिए ऐसी ट्रेनों की पूरी सूची जारी कर दी है. अब आपको जेनेरल डिब्बों के लिए आरक्षित टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने ट्वीट कर उन ट्रेनों की पूरी लिस्ट जारी की है, जिनमें जेनेरल डिब्बों को अनारक्षित किया गया है. रेलवे ने कोरोना संक्रमण के कम होने के बाद फरवरी महीने के आखिर में ही जेनेरल डिब्बों में पुरानी व्यवस्था बहाल करने का फैसला लिया था. रेलवे ने उस समय कहा था कि एडवांस रिजर्वेशन पीरियड खत्म होने के बाद ही यात्री जनरल डिब्बों में जेनेरल टिकट से यात्रा कर पाएंगे.

Also Read:

कोरोना की वजह से लिया गया था फैसला

बता दें कि कोरोना काल में यात्रियों को संक्रमण से बचाने के लिए जेनेरल डिब्बों को भी आरक्षित बना दिया गया था. उसके बाद से ही यात्रियों को इन डिब्बों में यात्रा करने के लिए टिकट रिजर्वेशन करवाना पड़ता था.

उत्तर रेलवे ने जिन ट्रेनों के जेनेरल डिब्बों को अनारक्षित करने का फैसला लिया है, उनमें अब यात्री तय तारीख से जेनेरल टिकट लेकर यात्रा कर पाएंगे. यात्री महामारी से पहली की व्यवस्था की तरह ही अब द्वितीय श्रेणी के डिब्बों में यात्रा करने के लिए स्टेशन पर जाकर जेनेरल टिकट (General Rail Ticket) खरीद सकेंगे.

देखें पूरी लिस्ट…..

Image

Image

Image

Image

Image

ट्रेनों के टिकट के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 120 दिन का होता है. रेलवे के मुताबिक, ‘नियमित ट्रेनों में जेनेरल डिब्बों को आरक्षित या अनारक्षित के रूप में चिह्नित किया जाएगा, क्योंकि ये महामारी से पहले की अवधि के दौरान प्रचलित थे. उदाहरण के लिए, यदि किसी ट्रेन में महामारी से पहले की अवधि के दौरान 4 अनारक्षित जेनेरल कोच थे, लेकिन अब द्वितीय श्रेणी के आरक्षित वर्ग के रूप में संचालित किए जा रहे हैं, तो उन्हें एडवांस रिजर्वेशन पीरियड यानी 120 दिन के बाद या नो बुकिंग डेट , वह तारीख, जिससे द्वितीय श्रेणी के लिए किसी भी यात्री ने रिजर्वेशन टिकट बुक ना कराया हो, से अनारक्षित कोच के रूप में बहाल किया जाएगा.’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 4:10 PM IST

Updated Date: April 27, 2022 4:20 PM IST