यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने बकरीद के लिए घोषित की यह स्पेशल ट्रेनें; जानें पूरी डिटेल

Special Train for Bakrid: आगामी 10 जुलाई को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. त्योहारी सीजन के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है. जानिए स्पेशल ट्रेनों के बारे में पूरी डिटेल.

Updated: July 4, 2022 12:20 AM IST

By Digpal Singh

रेलवे में मुफ्त मिलती हैं ये सुविधाएं
रेलवे में मुफ्त मिलती हैं ये सुविधाएं

Special Train for Bakrid: भारतीय रेलवे त्योहारों के समय कई स्पेशल ट्रनों की घोषणा करती आई है. इससे रेलवे को त्योहारों के दौरान ट्रेनों में अचानक बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को अपने घर पहुंचने में मदद मिलती है. उत्तर-पूर्वी रेलवे ने ईद उल-अज़हा (बकरीद) के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ज्ञात हो कि देश में 10 जुलाई को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा.

ट्रेन संख्या 03021/03022 हावड़ा-गोरखपुर-हावडा स्पेशल ट्रेन 7 और 8 जुलाई को संचालित की जाएगी. यह ट्रेन 7 जुलाई को हावड़ा से चलेगी और 8 जुलाई को गोरखपुर से रवाना होगी.

ट्रेन संख्या 03021 हावड़ा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन सात जुलाई को रात 11 बजे हावड़ा से चलेगी. ट्रेन 11.55 बजे बंदेल, 01.16 बजे वर्धमान, 2.08 बजे दुर्गापुर, 2.42 बजे आसनसोल, 3.09 बजे चितरंजन, 3.55 बजे मधुपुर, 4.40 बजे जसिडीह, झाझा सुबह 6.45 बजे, किउल सुबह 7.40 बजे, बरौनी सुबह 9.20 बजे, शाहपुर पटोरी सुबह 10.32 बजे, हाजीपुर 11.35 बजे, छपरा दोपहर 1.35 बजे, सिवान दोपहर 2.30 बजे, भाटनी दोपहर 15.30 बजे और देवरिया दोपहर 4 बजे पहुंचेगी. इसके बाद 8 जुलाई की शाम 5.30 बजे यह स्पेशल ट्रेन गोरखपुर पहुंच जाएगी.

रिटर्न जर्नी में ट्रेन संख्या 03022 गोरखपुर-हावड़ा स्पेशल 8 जुलाई शाम 7.30 बजे गोरखपुर से रवाना होगी. गोरखपुर से शुरू होकर ट्रेन रात 8.30 बजे देवरिया सदर से, भाटनी से 9 बजे, सिवान से रात 10.05 बजे, छपरा से रात 10.50 निकलेगी. रात 12.20 बजे हाजीपुर से, रात 1.02 बजे शाहपुर पटोरी से, 2.50 बजे बरौनी से, किउल से रात 3.52 बजे, झाझा से 5.45 बजे, सुबह 6.24 बजे जसिडीह से, मधुपुर से सुबह 6.51 बजे, चितरंजन से सुबह 7.32 बजे, आसनसोल से सुबह 8.40 बजे, दुर्गापुर से सुबह 9.20 बजे, वर्धमान से 10.12 बजे और बंदेल से सुबह 11.18 निकलेगी. इसके बाद अंत में यह स्पेशल ट्रेन दोपहर 12.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में कुल 21 डिब्बे होंगे. इनमें 2 जनरल सेकेंड क्लास, 12 स्लीपर क्लास और 5 डिब्बे एयर-कंडीशन्ड थर्ड क्लास भी होंगे.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.